scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

ये है सोने और हीरे से बना सबसे महंगा कोरोना मास्क, इतनी है कीमत

ये है सोने और हीरे से बना सबसे महंगा कोरोना मास्क, इतनी है कीमत
  • 1/5
कोरोना काल में अगर सबसे ज्यादा किसी चीज की उपयोगिता बढ़ी है तो वो है मास्क. केंद्र सरकार से लेकर राज्य सरकार और पुलिस भी लोगों से सार्वजनिक स्थानों पर मास्क पहनने की अपील कर रही है. वैसे तो आपको 10 रुपये से लेकर हजारों रुपये तक के मास्क बाजार में आसानी से मिल जाएंगे लेकिन क्या आप जानते हैं दुनिया के सबसे महंगे मास्क की कीमत कितनी है.  (तस्वीर- AP)
ये है सोने और हीरे से बना सबसे महंगा कोरोना मास्क, इतनी है कीमत
  • 2/5
दुनिया के सबसे महंगे मास्क की कीमत हजारों-लाखों में नहीं बल्कि करोड़ों में है. जी हां इस मास्क की कीमत पूरे 11 करोड़ रुपये है. एक इजरायली जूलरी कंपनी इस मास्क को बनाने पर काम कर रही है और यह  दुनिया का सबसे महंगा कोरोना वायरस मास्क होगा. यह मास्क सोने, हीरे से बना हुआ जिसकी कीमत 1.5 मिलियन डॉलर यानी लगभग 11 करोड़ रुपये है. (तस्वीर- AP)
ये है सोने और हीरे से बना सबसे महंगा कोरोना मास्क, इतनी है कीमत
  • 3/5
डिजाइनर आइजैक लेवी ने कहा कि 18 कैरेट सफेद सोने के मास्क को 3,600 सफेद और काले हीरे से सजाया जाएगा और खरीदार के अनुरोध पर टॉप रेटेड एन 99 फिल्टर से सुसज्जित किया जाएगा. यवेल कंपनी के मालिक लेवी ने कहा कि खरीदार की दो अन्य मांगें थीं. पहली ये कि यह साल के अंत तक पूरा हो जाए और दूसरी कि यह दुनिया का सबसे महंगा मास्क बने.  उन्होंने कहा कि दूसरी शर्त को, "पूरा करना सबसे आसान था." (सांकेतिक फोटो)

Advertisement
ये है सोने और हीरे से बना सबसे महंगा कोरोना मास्क, इतनी है कीमत
  • 4/5
हालांकि उन्होंने खरीदार की पहचान उजागर करने से इनकार कर दिया, लेकिन कहा कि वह अमेरिका में रहने वाला एक चीनी व्यापारी है. यरुशलम के पास अपने कारखाने में एक साक्षात्कार में, लेवी ने हीरे में ढके हुए मास्क के कई टुकड़े दिखाए.  (सांकेतिक फोटो)
ये है सोने और हीरे से बना सबसे महंगा कोरोना मास्क, इतनी है कीमत
  • 5/5
लेवी ने कहा, "पैसे से शायद सब कुछ नहीं खरीदा जा सकता लेकिन पैसे से ये बहुत महंगा  कोरोना वायरस मास्क को खरीदा जा सकता है. इसे वो व्यक्ति पहनना चाहता है और घूमना चाहता है तो इससे वो खुश हो जाएगा."  (सांकेतिक फोटो)

Advertisement
Advertisement