मध्य प्रदेश के सिवनी में दंगल के दौरान कुश्ती लड़ते हुए एक पहलवान की मौत हो गई. इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है. जिसमें सोनू नाम का पहलवान कुश्ती लड़ते हुए अचानक गिर जाता है और उसकी मौत हो जाती है. (प्रतीकात्मक फोटो)
ये घटना कुरई ब्लॉक के बेलपेठ गांव की है जहां हर साल दंगल का आयोजन किया जाता है. बताया जा रहा है कि दंगल में हिस्सा लेने के लिए 18 साल का सोनू यादव नाम का पहलवान भी पहुंचा था. (प्रतीकात्मक फोटो)
सोनू ने अपनी शुरूआती तीन फाइट जीत भी ली थी और चौथी फाइट में चार प्वाइंट लेने के बाद फाइट के दौरान ही नीचे की ओर गिरा और फिर उठा नहीं. इसके बाद लोग पहलवान को जिला अस्पताल ले गए जहां डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया.
इस घटना के बाद दंगल कमेटी के लोग और प्रशंसक सकते में हैं. इस बारे में सिवनी जिला अस्पताल के डॉ अभय सोनी ने बताया कि , पहलवान सोनू जब अस्पताल आए तब तक उनकी मौत हो चुकी थी. उनका पोस्टमार्टम किया गया है. रिपोर्ट की जांच के बाद ही मौत की वजह सामने आ पाएगी.
वहीं, जिला दंगल कमेटी के अध्यक्ष अल्ताफ खान ने बताया कि कुश्ती लड़ते हुए ये घटना हुई है, इसके पहले भी सोनु पहलवान ने तीन कुश्ती लड़ी थी और 60-70 किलो वेट में वो चौथी कुश्ती लड़ रहा था. उसने चार प्वाइंट भी लिए थे तभी वह अचानक नीचे बैठा और फिर उठा नहीं. उसे अस्पताल ले गए जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया है.