दुनिया भर में कोरोना वायरस के संक्रमण फैलने की शुरुआत चीन के वुहान शहर से ही हुई थी. अब वहां भी लोगों को कोरोना के नए खतरे से बचाने के लिए 24 दिसंबर से आपातकालीन वैक्सीनेशन की शुरुआत की गई है. इस बात की जानकारी वहां के स्थानीय स्वास्थ्य प्राधिकरण ने दी है.
वुहान के एक अधिकारी ने कहा कि आपातकालीन टीकाकरण में शहर के सभी 15 जिलों में 18-59 वर्ष की आयु के वयस्कों को कवर किया जाएगा. इसके लिए 48 क्लीनिकों को टीकाकरण का जिम्मा दिया गया है. उन्होंने कहा कि दो इंजेक्शन चार सप्ताह के भीतर दिए जाएंगे.
उन्होंने कहा कि चीन में दो-चरणीय टीकाकरण योजना चलाई जा रही है. पहला, उच्च-जोखिम वाले चिकित्साकर्मी, कोल्ड-चेन उद्योग के कर्मचारियों और बाजारों में काम करने वाले लोगों को टीका लगाया जा रहा है. वहीं दूसरे चरण में एक अन्य टीके को मंजूरी मिलने के बाद आपूर्ति का विस्तार करना और उत्पादन क्षमता को बढ़ाना सबसे बड़ी प्राथमिकता है.
बता दें कि चीन में जुलाई से अब तक दस लाख से अधिक लोगों को आपातकालीन टीका दिया गया है. ग्लोबल टाइम्स के मुताबिक वुहान निवासियों ने जल्द से जल्द टीका लगाए जाने की इच्छा जाहिर की है. वो पिछले साल जैसा कोरोना का अब घातक प्रकोप नहीं चाहते हैं.