scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

चीनी लोगों का दावा- 3300 नहीं, कोरोना से 42,000 मरीजों की हुई मौत

चीनी लोगों का दावा- 3300 नहीं, कोरोना से 42,000 मरीजों की हुई मौत
  • 1/15
चीन के वुहान के रहने वाले लोगों ने दावा किया है कि सिर्फ उनके शहर में करीब 42,000 लोगों की कोरोना वायरस से मौत हो गई. हालांकि, चीन सरकार का कहना है कि कोरोना वायरस से पूरे देश में सिर्फ 3300 लोगों की जानें गईं.

डेली मेल की रिपोर्ट के मुताबिक, हुबेई प्रोविन्स के अधिकारियों से जुड़े एक सूत्र ने कहा कि कई निवासी अपने घरों में बिना जांच के ही मर गएं. उन्होंने कहा कि एक महीने के भीतर ही 28 हजार शव दाह किए गए थे, इसलिए अनुमानित आंकड़ा बढ़ाया-चढ़ाया गया नहीं है.
(प्रतीकात्मक फोटोज)
चीनी लोगों का दावा- 3300 नहीं, कोरोना से 42,000 मरीजों की हुई मौत
  • 2/15
वुहान के स्थानीय लोगों का मृतकों को लेकर किया गया दावा, चीनी अधिकारियों की ओर से दिए गए आंकड़े के 10 गुने से भी अधिक है. पूरी दुनिया को बेहाल करने वाले कोरोना वायरस के संक्रमण की शुरुआत चीन के वुहान से ही हुई थी.
चीनी लोगों का दावा- 3300 नहीं, कोरोना से 42,000 मरीजों की हुई मौत
  • 3/15
वुहान में रहने वाले लोगों का कहना है कि अलग-अलग फ्यूनरल होम (शवदाह गृह) से परिजनों को रोज 500 अस्थि कलश दिए जा रहे हैं. ऐसे 7 फ्यूनरल होम हैं. यानी रोज करीब 3500 लोगों को अस्थि कलश दिए जा रहे हैं. 
Advertisement
चीनी लोगों का दावा- 3300 नहीं, कोरोना से 42,000 मरीजों की हुई मौत
  • 4/15
हंकोऊ, वुचांग और हान्यांग में रहने वाले मृतकों के परिजनों को कहा गया है कि उन्हें अस्थि कलश 5 अप्रैल तक दिए जाएंगे. डेली मेल की रिपोर्ट के मुताबिक, इसका मतलब है कि 12 दिनों में 42 हजार लोगों के अस्थि कलश बांटे जा सकते हैं.
चीनी लोगों का दावा- 3300 नहीं, कोरोना से 42,000 मरीजों की हुई मौत
  • 5/15
इससे पहले स्थानीय मीडिया की रिपोर्टों में कहा गया था कि हंकोऊ के फ्यूनरल होम में सिर्फ दो दिनों के भीतर 5 हजार अस्थि कलश की डिलीवरी कराई गई है. बता दें कि ऐसी रिपोर्टें तब आ रही हैं जब चीन ने हुबेई प्रोविन्स में लगाए गए लॉकडाउन में छूट देना शुरू किया है. स्कूल और मॉल खुलने की रिपोर्टें भी आ रही हैं.
चीनी लोगों का दावा- 3300 नहीं, कोरोना से 42,000 मरीजों की हुई मौत
  • 6/15
हालांकि, जिन लोगों को ग्रीन हेल्थ सर्टिफिकेट दिए गए हैं, वे लोग ही हुबेई प्रोविन्स छोड़कर जा सकते हैं. ग्रीन सर्टिफिकेट का मतलब है कि उन लोगों के टेस्ट निगेटिव आए हैं.
चीनी लोगों का दावा- 3300 नहीं, कोरोना से 42,000 मरीजों की हुई मौत
  • 7/15
23 जनवरी से ही हुबेई में प्रतिबंध लगाए गए हैं. 25 मार्च को पहली बार कई प्रतिबंध हटाए गए थे. हालांकि, वुहान शहर से बाहर निकलने पर प्रतिबंध 8 अप्रैल तक जारी रहेंगे.
चीनी लोगों का दावा- 3300 नहीं, कोरोना से 42,000 मरीजों की हुई मौत
  • 8/15
रेडियो फ्री एशिया की रिपोर्ट के मुताबिक, वुहान के एक व्यक्ति झांग ने बताया कि शवदाह गृह में काम करने वाले लोग 24 घंटे काम कर रहे हैं, इसलिए यह सही नहीं हो सकता कि इतने कम लोग मरे हों.
चीनी लोगों का दावा- 3300 नहीं, कोरोना से 42,000 मरीजों की हुई मौत
  • 9/15
 माऊ सरनेम वाले एक अन्य स्थानीय निवासी ने कहा कि हो सकता है कि अधिकारी धीरे-धीरे वास्तविक आंकड़ा जारी कर हों ताकि लोग धीरे-धीरे वास्तविकता को स्वीकार कर लें.
Advertisement
चीनी लोगों का दावा- 3300 नहीं, कोरोना से 42,000 मरीजों की हुई मौत
  • 10/15
इससे पहले न्यूयॉर्क पोस्ट ने स्थानीय मीडिया के हवाले से खबर दी थी वुहान के एक शवदाह गृह में दो दिनों के भीतर 5 हजार अस्थि कलश की डिलीवरी कराई गई है.
चीनी लोगों का दावा- 3300 नहीं, कोरोना से 42,000 मरीजों की हुई मौत
  • 11/15
कोरोना वायरस से दुनियाभर में बढ़ती मृतकों की संख्या के साथ ही चीन की पारदर्शिता को लेकर गंभीर सवाल उठ रहे हैं. न्यूयॉर्क पोस्ट के मुताबिक, वुहान के शवदाह गृहों में काम करने वाले लोगों ने मामले पर प्रतिक्रिया देने से इनकार कर दिया. उनका कहना है कि वे नहीं जानते कि कितने कलश को भरा गया.
चीनी लोगों का दावा- 3300 नहीं, कोरोना से 42,000 मरीजों की हुई मौत
  • 12/15
चीन के सोशल मीडिया पर अस्थि कलश ले जाते परिजनों की तस्वीरें काफी शेयर की जा रही हैं. बता दें कि चीन के भी समाज में शव को जलाने की परंपरा है.
चीनी लोगों का दावा- 3300 नहीं, कोरोना से 42,000 मरीजों की हुई मौत
  • 13/15
बता दें कि चीन सरकार की ओर से सिर्फ 3300 लोगों की कोरोना से मौत की बात कही गई है. वहीं, दुनियाभर में 30 हजार से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है. इटली में 10 हजार से अधिक लोगों की मौतें हुई हैं.
चीनी लोगों का दावा- 3300 नहीं, कोरोना से 42,000 मरीजों की हुई मौत
  • 14/15
सोमवार सुबह तक दुनियाभर में संक्रमित लोगों की संख्या 722,646 पहुंच गई है. वहीं, कोरोना से होने वाली मौतों की संख्या 33,983 हो गई है.
चीनी लोगों का दावा- 3300 नहीं, कोरोना से 42,000 मरीजों की हुई मौत
  • 15/15
अमेरिका में कोरोना से 2400 से अधिक, स्पेन में 6800 से अधिक, ईरान में 2600 से अधिक और फ्रांस में भी 2600 से अधिक लोगों की मौत हुई है.
Advertisement
Advertisement
Advertisement