scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

बचपन में मां के कपडे़ पहन कर देखता था ये WWE रेसलर, अब बन गया ट्रांसजेंडर

गैबी
  • 1/5

WWE में अपनी फाइट्स से दर्शकों का मनोरंजन कर चुके टायलर रेक्स ने हाल ही में खुलासा किया है कि वे ट्रांसजेंडर हैं और वो अब से गैबी टुफ्ट के नाम से पहचाने जाएंगे. गैबी ने अपने लंबे इंस्टाग्राम पोस्ट में ट्रांसजेंडर होने की बात कही है. वे साल 2009 से लेकर साल 2014 तक रेसलिंग में एक्टिव थे. (फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम)

गैबी
  • 2/5

गैबी ने एक प्रेस रिलीज जारी की थी और इसमें लिखा था कि एक पूर्व डब्ल्यूडब्ल्यूई स्टार से लेकर बॉडी बिल्डर, फिटनेस गुरु, मोटिवेशनल स्पीकर और मोटरसाइकिल रेसर से अब वे एक शानदार महिला तक का सफर तय कर रहे हैं. एक बेहतरीन रेसलिंग करियर और कई रेसलर्स से रिंग में फाइट करने वाले टेलर के मन में कई सालों से एक अंदरुनी लड़ाई चल रही थी जिस पर वे अब जीत पा चुके हैं. (फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम)

गैबी
  • 3/5

साल 2014 में गैबी ने अपने परिवार के साथ ज्यादा वक्त बिताने के लिए रेसलिंग को अलविदा कह दिया था. वे फिटनेस गुरु और मोटिवेशनल स्पीकर भी हैं. गैबी ने कहा कि उनके लिए ये आसान नहीं था और पिछले आठ महीने उनकी जिंदगी के सबसे मुश्किल महीने रहे हैं. उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा कि मुझे इस बात को लेकर काफी तनाव रहता था कि मैं कैसे इस बारे में दुनिया को बता पाऊंगा लेकिन जिस दिन मैंने लोगों के विचारों की परवाह करना छोड़ दिया, उस दिन से मैं पूरी तरह से आजाद हो गया था. (फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम)

Advertisement
गैबी
  • 4/5

रेसलर ने एक इंटरव्यू में बताया कि जब वे 10 साल के थे तो वे अपनी मां की ड्रेस पहनकर देखते थे लेकिन वे कभी अपनी पर्सनैलिटी के इस हिस्से के बारे में लोगों से बातें नहीं करते थे. गैबी ने इस मामले में अपनी पत्नी को बहुत बड़ा सपोर्ट बताया है. उन्होंने साल 2002 में शादी की थी और दोनों की 9 साल की बच्ची है. गैबी का कहना है कि वे अपनी पत्नी के साथ सेक्शुएली एक्टिव नहीं हैं और वे फिलहाल एक्सप्लोर कर रहे हैं. (फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम)

गैबी
  • 5/5

इस प्रेस रिलीज के अंत में लिखा था कि ये एक ऐसी कहानी है जो रेसलिंग और बाकी स्पोर्ट्स फैंस, फ्रेंड्स, फॉलोअर्स को मिस नहीं करनी चाहिए खासकर एलजीबीटीक्यू कम्युनिटी में रहने वाले लोगों को. अगर कोई भी इंसान इन चुनौतीपूर्ण ट्रांसजेंडर मुद्दों से जूझ रहे हैं तो गैबी और उनकी पत्नी प्रिस्चीला हमेशा मदद को तैयार हैं. (फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम)

Advertisement
Advertisement