यस बैंक का एनपीए बढ़ जाने के कारण आरबीआई ने निर्देश जारी किए हैं कि यस बैंक के खाता धारक अपने खाते में से प्रतिमाह केवल 50 हजार रुपये ही निकाल सकते हैं जो यस बैंक के खाताधारकों के लिए एक चिंता का विषय बन गया है. पंजाब के जालंधर में बैंक के बाहर खड़े खाताधारकों ने बताया कि वह सुबह से लाइनों में लगे हुए हैं और अभी तक उनका नंबर नहीं आया. आज उन्हें आरबीआई के निर्देशों के बाद पैसे निकलवाने के लिए कूपन दिए जा रहे हैं जिसमें उनका बहुत समय बर्बाद हो रहा है.
एक खाता धारक ने कहा कि उसके भाई की शादी है और उसका और उसकी पत्नी का यस बैंक में ही खाता है. शादी के लिए उसे ज्यादा रकम की जरूरत पड़ेगी पर इन निर्देशों के कारण वह ज्यादा पैसे नहीं निकलवा पा रहा है. खाताधारक ने कहा कि घरों में पैसे रखना वैसे ही सुरक्षित नहीं है और बैंक पैसे की सुरक्षा के लिए बने हैं. अब अगर किसी को अधिक पैसों की जरूरत हो या किसी को कोई समस्या आ जाए तो वह अपने पैसे ही बैंक से निकालकर इस्तेमाल नहीं कर सकता.