कंपनियों को बांटे लोन, बढ़ा एनपीए:
यस बैंक ने देश की कई ऐसी कंपनियों
को लोन दिया जो या तो दागी थे या जिनका वित्तीय लेनदेन साफ नहीं था. उन
कंपनियां को कोई दूसरा बैंक लोन देने को तैयार नहीं था. इस लिस्ट में
एलएंडएफएस, दीवान हाउसिंग, जेट एयरवेज, कॉक्स एंड किंग्स, सीजी पावर और
कैफे कॉफी डे जैसी कंपनियां शामिल हैं.