महाराणा प्रताप डिग्री कॉलेज में तीसरा पीरियड खत्म होने के बाद इंटरवल की घंटी बजती है. लेकिन हर शनिवार को यह घंटी सिर्फ इसलिए बजती है कि कॉलेज के टीचर और स्टूडेंट्स झाड़ू, पाइप, बाल्टी, फावड़ा उठा लें. कुछ ही पल में एक-एक टीचर के नेतृत्व में दस-दस स्टूडेंट्स की टोली कॉलेज के टॉयलेट पर कब्जा जमा लेती है. यह सभी बाहर तभी आते हैं जब टॉयलेट चमचमाने लगता है. (फोटोः महाराणा प्रताप डिग्री कॉलेज)