scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

'दहेज से भरी गाड़ी को नाजुक हाथों से खींच रही दुल्हन', तस्वीरें वायरल

Ali Xeeshan NUMAISH
  • 1/6

एक लड़की जिसकी अभी शादी की उम्र नहीं हुई है, उसका विवाह परिवार वालों ने कर दिया है. अब लड़की शादी की ड्रेस में, मेकअप और ज्वेलरी से सजी हुई है और सामानों से भरी एक गाड़ी को अपने नाजुक हाथों से खींच रही है. दहेज के सामान और पति के वजन से लदी गाड़ी को थोड़ी दूर खींचने के बाद वह दर्द से कराह उठती है. यह कहानी काल्पनिक है, लेकिन इस पर जोर-शोर से बहस हो रही है. आइए जानते हैं क्यों... (फोटोज साभार- Twitter/ UN Women Pakistan / alixeeshantheaterstudio)

Ali Xeeshan NUMAISH
  • 2/6

असल में पाकिस्तान के डिजाइनर अली जीशान ने दहेज के मुद्दे पर लोगों का ध्यान खींचने के लिए एक फैशन शो में मॉडल के जरिए इस कहानी को दिखाया है. 

Ali Xeeshan NUMAISH
  • 3/6

यूनाइटेड नेशंस वुमेन पाकिस्तान के साथ पार्टनरशिप में डिजाइनर अली जीशान ने 'नुमाइश' नाम से इस कहानी को पेश किया है. अली जीशान थिएटर स्टूडियो ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो भी पोस्ट किया है जिसमें फैशन शो के हिस्से को देखा जा सकता है. 
 

Advertisement
Ali Xeeshan NUMAISH
  • 4/6

'नुमाइश' को अब्दुल्ला हैरिस ने डायरेक्ट किया है. 'नुमाइश' में दिखाया गया है कि किस तरह बाल विवाह होने बाद लड़की 'पति का वजन' और दहेज का सामान अपने हाथों से खींचते हुए दर्द से कराह रही है. 
 

Ali Xeeshan NUMAISH
  • 5/6

अली जीशान थिएटर स्टूडियो ने 'नुमाइश' के वीडियो के साथ कैप्शन लिखा है कि दहेज की समस्या की वजह से परिवार वाले लड़की को पढ़ाने की जगह दहेज के पैसे जमा करते हैं. जबकि लड़की की शिक्षा दहेज से अधिक जरूरी चीज है. अब समय आ गया है कि बोझ डालने वाली इस परंपरा को खत्म किया जाए. 

Ali Xeeshan NUMAISH
  • 6/6

UN Women की ओर से दहेज के खिलाफ 'दहेज खोरी बंद करो' कैंपेन चलाया जा रहा है और 'नुमाइश' इसी कैंपेन का हिस्सा है. इससे पहले दहेज के खिलाफ कैंपेन में पाकिस्तानी सेलिब्रेटी को भी शामिल किया गया था.  

 

Advertisement
Advertisement