scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

ट्रेन में सो गया युवक, जब आंख खुली तो पहुंच गया अंजान देश में

wakes up in different country
  • 1/8

सफर के दौरान एक युवक ट्रेन में इतनी गहरी नींद में सो गया कि उसे पता ही नहीं चला की वह कब अंजान देश में पहुंच गया. जब ट्रेन के अंतिम स्टेशन पर वह उतरा तो उसके लिए वहां सबकुछ अंजान था. वह समझ नहीं पा रहा था कि आखिर कहां आ गया है. स्टेशन परिसर से बाहर निकलने के बाद वह इधर-उधर घूम रहा था. अंजान देश में पहुंचे इस युवक की किस प्रकार मदद की, ये कहानी ग्लासगो स्ट्रीट एड चैरिटी द्वारा फेसबुक पर शेयर की गई, जो वायरल हो गई है. इस स्टोरी पर लोगों के मजेदार कमेंट भी आ रहे हैं. (प्रतीकात्मक फोटो/Getty imges)

wakes up in different country
  • 2/8

स्कॉटलैंड की ग्लासगो सिटी में लोगों की मदद करने वाली ग्लासगो स्ट्रीट एड चैरिटी ने हाल ही में फेसबुक पर एक स्टोरी शेयर की. इस स्टोरी में बताया गया है कि किस तरह एक युवक ट्रेन में सोने के बाद अंजान देश में पहुंच गया. 

wakes up in different country
  • 3/8

अपने घर से करीब 500 मील दूर आने के बाद वह काफी परेशान था. उसके लिए स्कॉटलैंड में सबकुछ अंजान था. वह पहली बार यहां भूलवश पहुंच गया था. (प्रतीकात्मक फोटो/Getty imges)

Advertisement
wakes up in different country
  • 4/8

फेसबुक पर शेयर की गई इस स्टोरी में बताया गया है कि युवक इंग्लैंड के मैनचेस्टर शहर के लिए ट्रेन में सवार हुआ था. वह काफी थका हुआ था, जिसकी वजह से रात में गहरी नींद में सो गया. गहरी नींद में होने की वजह से उसे पता ही नहीं चला, कि कब उसका स्टेशन निकल गया. (प्रतीकात्मक फोटो/Getty imges)

wakes up in different country
  • 5/8

बताया गया कि जब उसकी नींद खुली, तो उसने खुद को स्कॉटलैंड की ग्लासगो सिटी में पाया, जहां इस ट्रेन का अंतिम स्टेशन था. वह वहां की चीजों को देखकर काफी हैरान था. (प्रतीकात्मक फोटो/Getty imges)

wakes up in different country
  • 6/8

दूसरे देश के अंजान शहर में ये युवक इधर-उधर भटक रहा था, तभी चैरिटी कार्यकर्ताओं ने इस युवक को देखा और उसकी मदद की. लंबे सफर के बाद युवक काफी थका हुआ था, इस वजह से चैरिटी कार्यकर्ताओं ने उसे पहले सोने के लिए कमरा दिलाया, जहां उसने अपनी नींद पूरी की. (प्रतीकात्मक फोटो/Getty imges)

wakes up in different country
  • 7/8

फेसबुक पर शेयर की गई इस स्टोरी में ग्लासगो स्ट्रीट एड ने लिखा है कि "क्या आप कभी इतने थके हुए हैं कि आप ट्रेन में सो गए और केवल वॉल्वरहैम्प्टन से मैनचेस्टर जाने की कोशिश में ग्लासगो पहुंंच गए? हमें एक ऐसा ही लड़का मिला, जो  पहले कभी स्कॉटलैंड नहीं आया था, इसलिए वह अंजान देश के इस शहर में थोड़ा खो गया था." (प्रतीकात्मक फोटो/Getty imges)

wakes up in different country
  • 8/8

ग्लासगो स्ट्रीट एड की टीम द्वारा इस लड़के की जिस तरह मदद की गई, उसकी सोशल मीडिया पर तारीफ हो रही है. एक यूजर ने लिखा है कि चैरिटी कार्यकर्ताओं ने एक अच्छे दोस्त की तरह उसकी देखभाल की, जो काफी सराहनीय है. (प्रतीकात्मक फोटो/Getty imges)

Advertisement
Advertisement