scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

गधे पर बैठकर शहर में घूमने निकले, पुलिस ने कान पकड़कर लगवाई उठक-बैठक

गधे पर बैठकर शहर में घूमने निकले, पुलिस ने कान पकड़कर लगवाई उठक-बैठक
  • 1/5
मंगलवार को लॉकडाउन का सातवां दिन था. लोग लॉकडाउन में घर में बंद हैं. ऐसे में दो युवकों ने घूमने का अनोखा तरीका अपनाया. वह गधे पर बैठकर शहर में घूमने लगे. पुलिस ने जब यह देखा तो उन्हें पकड़कर गधे से उतरवाया और कान पकड़कर उठक-बैठक लगवा दी. यह वाकया उत्तर प्रदेश के मेरठ का है.


गधे पर बैठकर शहर में घूमने निकले, पुलिस ने कान पकड़कर लगवाई उठक-बैठक
  • 2/5
मेरठ के कोतवाली थाना इलाके में शाहपीर गेट पर पुलिसकर्मियों ने लॉकडाउन में गधे पर सवार होकर जा रहे दो युवकों को सुधारने के लिए उनसे कान पकड़वाकर उठक-बैठक कराई.


गधे पर बैठकर शहर में घूमने निकले, पुलिस ने कान पकड़कर लगवाई उठक-बैठक
  • 3/5
दरअसल, शहर में शाहपीर गेट पर एक गधे पर दो युवक सवार होकर घूम रहे थे. शहर में लोग घर से बाहर न निकलें, इसलिए जगह-जगह पुलिस भी लगी हुई थी.

Advertisement
गधे पर बैठकर शहर में घूमने निकले, पुलिस ने कान पकड़कर लगवाई उठक-बैठक
  • 4/5
लॉकडाउन में जब पुलिस ने दोनों को इस तरह गधे पर बैठकर घूमते देखा तो रोककर उनसे पूछताछ की. दोनों ने बताया कि अभी कुछ घूमने को मिल नहीं रहा तो गधे पर ही घूम रहे हैं. 

गधे पर बैठकर शहर में घूमने निकले, पुलिस ने कान पकड़कर लगवाई उठक-बैठक
  • 5/5
पुलिस भी इस तरह गधे पर बैठकर युवकों को घूमते देख चौंक गई. पुलिस ने उन दोनों को गधे से उतारा और इसके बाद दोनों को सुधारने के लिए कान पकड़वाकर उनसे उठक-बैठक कराई.

Advertisement
Advertisement