scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

यूट्यूबर को आया गुस्सा तो जला दी अपनी नई मर्सिडीज, खुद शेयर किया वीडियो

यूट्यूबर ने जला दी अपनी नई मर्सिडीज कार
  • 1/8

लोग मर्सिडीज कार से चलने का सपना पालते हैं. काफी महंगी होने के कारण इस लग्जरी कार को खरीदना सबके बस की बात नहीं है. लेकिन एक शख्स ऐसा भी है जिसको गुस्सा आया तो उसने अपनी सवा करोड़ की मर्सिडीज कार ही जला दी.

यूट्यूबर ने जला दी अपनी नई मर्सिडीज कार
  • 2/8

दरअसल, रूस के जाने-माने यूट्यूबर मिखाइल लिटविन ने यह कारनामा किया है. मिखाइल ने अपनी नई मर्सिडीज-एएमजी जी 63 कार सिर्फ 15 हजार किमी ही चलाई थी. इस कार में बार-बार आ रही खराबी के चलते वह परेशान हो गए थे. फिर उन्हें इतना गुस्सा आ गया कि ऐसा कदम उठा लिया.

यूट्यूबर ने जला दी अपनी नई मर्सिडीज कार
  • 3/8

द गार्जियन की एक रिपोर्ट के मुताबिक, मिखाइल लिटविन पिछले 10 माह में अपनी इस कार को कई बार ठीक होने के लिए दे चुके थे लेकिन फिर भी उसमें बार-बार कोई खराबी आ रही थी. अंततः मिखाइल ने अपनी कार को फूंक दिया. मिखाइल ने इस घटना का वीडियो भी शूट किया है.

Advertisement
यूट्यूबर ने जला दी अपनी नई मर्सिडीज कार
  • 4/8

इतना ही नहीं उन्होंने इसका वीडियो भी शेयर किया है. उन्होंने वीडियो को शेयर करते हुए लिखा कि मैंने बहुत सोचा कि मुझे इसके साथ क्या करना है. मेरे लिए आग अच्छा आइडिया था. हालांकि मैं खुश नहीं हूं.

यूट्यूबर ने जला दी अपनी नई मर्सिडीज कार
  • 5/8

वीडियो में दिख रहा है कि मिखाइल लिटविन ने कार को एक खुले मैदान में खड़ी कर रखा है. उसके बाद डिक्की से तेल निकालकर वह थोड़ा कार पर और थोड़ा घास पर भी डाल देते हैं. इसके बाद लाइटर से घास में आग लगा देते हैं. इसके बाद तुरंत कार में आग लग जाती है और वह धू-धू कर जलने लगती है.

यूट्यूबर ने जला दी अपनी नई मर्सिडीज कार
  • 6/8

24 अक्टूबर को शेयर किए गए इस वीडियो को यूट्यूब पर 1.15 करोड़ से ज्यादा बार देखा जा चुका है. जबकि 1 मिलियन से ज्यादा लाइक और 1 लाख से ज्यादा लोग कमेंट कर चुके हैं. इस पर तरह-तरह के कमेंट आ रहे हैं.

यूट्यूबर ने जला दी अपनी नई मर्सिडीज कार
  • 7/8

बहुत से सोशल मीडिया यूजर्स का कहना है कि यह केवल पब्लिसिटी स्टंट है. यूट्यूब और इंस्टाग्राम पर फॉलोवर्स बढ़ाने के लिए ऐसा किया गया है. एक यूजर ने मजाकिया अंदाज में यह भी लिखा कि जलाने के बजाय मुझे ही दे देते.

यूट्यूबर ने जला दी अपनी नई मर्सिडीज कार
  • 8/8

बता दें कि मिखाइल लिटविन के यूट्यूब पर करीब 50 लाख सब्सक्राइबर हैं. उन्होंने यह वीडियो अपने यूट्यूब चैनल पर शेयर किया है. इस वीडियो को ट्विटर पर भी खूब शेयर किया जा रहा है. यहां देखें वीडियो...  

 

 

Advertisement
Advertisement