scorecardresearch
 

लड़की ने नाचते हुए दिया इस्तीफा, कंपनी ने भी दिया जवाब, दोनों वीडियो हुए वायरल

यह खबर उनके लिए हैं जिन्हें लगता है कि वे अपने बॉस के सताए हुए हैं और इस दिशा में उन्हें अब कोई ठोस कदम उठाना चाहिए. जी नहीं, यह तरीका बिल्कुल भी हिंसक नहीं है, बल्कि बेहद रचनात्मक है.

Advertisement
X

यह खबर उनके लिए हैं जिन्हें लगता है कि वे अपने बॉस के सताए हुए हैं और इस दिशा में उन्हें अब कोई ठोस कदम उठाना चाहिए. जी नहीं, यह तरीका बिल्कुल भी हिंसक नहीं है, बल्कि बेहद रचनात्मक है.

Advertisement

25 साल की मरीना शिफ्रिन एक मीडिया एनीमेशन कंपनी में काम करती थीं. उनका काम न्यूज वीडियो बनाना था. उनका बॉस मानता था कि कंटेंट की क्वालिटी से ज्यादा क्वांटिटी, स्पीड और 'नंबर ऑफ व्यूज' मायने रखते हैं.

लेकिन मरीना की राय अलग थी. एक दिन वह अपने बॉस के रवैये से आजिज आ गईं और इस्तीफा देने का एक दिलचस्प तरीका सोचा. सुबह 4:30 बजे ऑफिस में उन्होंने खुद का एक वीडियो बना डाला. वीडियो में वह 'गॉन' गाने पर डांस करती नजर आ रही हैं. इस दौरान सबटाइटल में लिखा आता है कि उन्होंने इस्तीफा क्यों दिया.

इस्तीफा देने का यह 'विटी' तरीका यूट्यूब पर वायरल हो गया. खबर लिखे जाने तक इसे 1 करोड़ 28 लाख लोग देख चुके थे. मरीना ने साबित कर दिया कि कंटेंट में दम हो तो 'व्यूज' भी मिलते हैं. कुछ बॉस पीड़ित तो ट्विटर पर उन्हें अपनी नायिका भी बताने लगे.

Advertisement

मजेदार बात यह कि कंपनी ने भी मरीना के वीडियो का जवाब वीडियो से ही दिया. कंपनी के वीडियो को भी खबर लिखे जाने तक 30 लाख से ज्यादा लोग देख चुके थे.

आपने अब तक नहीं देखे ये वीडियो? तो यह लीजिए.

और यह रहा कंपनी का जवाब.

Advertisement
Advertisement