scorecardresearch
 

अग्नि-5 के परीक्षण को पाकिस्तानी वेबसाइट्स पर प्रमुखता

भारत में लंबी दूरी की परमाणु क्षमता संपन्न बैलिस्टिक मिसाइल अग्नि-5 के सफल परीक्षण के मिनटों बाद ही पाकिस्तानी वेबसाइट्स पर यह खबर छा गई.

Advertisement
X
अग्नि मिसाइल
अग्नि मिसाइल

भारत में लंबी दूरी की परमाणु क्षमता संपन्न बैलिस्टिक मिसाइल अग्नि-5 के सफल परीक्षण के मिनटों बाद ही पाकिस्तानी वेबसाइट्स पर यह खबर छा गई.

Advertisement

भारत ने गुरुवार को अग्नि-5 मिसाइल का सफल परीक्षण किया. यह मिसाइल 5,000 किलोमीटर से दूर के लक्ष्यों को सटीकता के साथ निशाना बना सकती है. इस परीक्षण के साथ ही भारत इस क्षमता से संपन्न राष्ट्रों के विशेष समूह में शामिल हो गया है.

'न्यूज इंटरनेशनल' पर एक एजेंसी के समाचार को 'इंडिया सक्सेसफुली टेस्ट्स अग्नि-5 मिसाइल' शीर्षक के साथ प्रकाशित किया गया. इस समाचार के साथ वेबासाइट पर अग्नि-5 की गणतंत्र दिवस परेड के दौरान दिल्ली में ली गई तस्वीर भी जारी की गई.

पाकिस्तान के एक प्रमुख दैनिक 'डॉन' ने 'इंडिया टेस्ट्स लांग-रेंज न्यूक्लीयर-कैपेबिल मिसाइल' शीर्षक नाम से एक एजेंसी समाचार चलाया. समाचार में एक रक्षा सूत्र के हवाले से कहा गया है कि यह मिसाइल चीन में किसी भी स्थान पर एक टन परमाणु मुखास्त्र पहुंचाने में सक्ष्म है.

Advertisement

समाचार के साथ भारतीय राज्य ओडिशा में अग्नि-5 के परीक्षण की तस्वीर जारी की गई है.

Advertisement
Advertisement