scorecardresearch
 

भाजपा ने मोदी के लिए जोशी का बलिदान दिया: कांग्रेस

कांग्रेस ने गुरुवार को भाजपा पर हमला करते हुए कहा कि इसने मु्ंबई में चल रही अपनी राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी की उपस्थिति सुनिश्चित करने के लिए अपने वरिष्ठ नेता संजय जोशी का 'बलिदान' दे दिया.

Advertisement
X
मनीष तिवारी
मनीष तिवारी

कांग्रेस ने गुरुवार को भाजपा पर हमला करते हुए कहा कि इसने मु्ंबई में चल रही अपनी राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी की उपस्थिति सुनिश्चित करने के लिए अपने वरिष्ठ नेता संजय जोशी का 'बलिदान' दे दिया.

Advertisement

कांग्रेस प्रवक्ता मनीष तिवारी ने कहा कि भाजपा ने आंतरिक लोकतंत्र का एक नया मानक तय किया. राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में मोदी के शामिल होने के लिए उसने अपने वरिष्ठ नेता जोशी का बलिदान दे दिया और उन्हें राष्ट्रीय कार्यकारिणी छोड़ने पर मजबूर कर दिया.

तिवारी ने कहा, 'भाजपा खुद को सबसे अलग पार्टी बताती है. उसे बैठक के दौरान अपने भीतर झांककर देखने की जरूरत है. यह लोगों के लिए भी आंखें खोलने वाला है. उन्हें इस बारे में फैसला लेने की जरूरत है कि भाजपा में आंतरिक लोकतंत्र है या तानाशाही.'

उल्लेखनीय है कि राष्ट्रीय कार्यकारिणी की आमंत्रित सदस्यता से जोशी के इस्तीफा देने के बाद मोदी इस दो दिवसीय बैठक में शामिल हो रहे हैं.

Advertisement
Advertisement