scorecardresearch
 

ईरानी नागरिक ने बैंकाक में किए तीन धमाके

दिल्ली और तिब्लिसी में इजरायल के राजनयिकों को निशाना बनाए जाने के एक दिन बाद थाईलैंड की राजधानी बैंकाक में एक ईरानी नागरिक ने तीन विस्फोट करके चार लोगों को घायल कर दिया और इस दौरान उसने अपने दोनो पैर भी उड़ा लिए.

Advertisement
X
थाइलैंड बम ब्लास्ट
थाइलैंड बम ब्लास्ट

दिल्ली और तिब्लिसी में इजरायल के राजनयिकों को निशाना बनाए जाने के एक दिन बाद थाईलैंड की राजधानी बैंकाक में एक ईरानी नागरिक ने तीन विस्फोट करके चार लोगों को घायल कर दिया और इस दौरान उसने अपने दोनो पैर भी उड़ा लिए. इस घटना के बाद उसके एक हमवतन को गिरफ्तार किया गया जो मलेशिया भागने का प्रयास कर रहा था.

Advertisement

बैंकाक के सोई सुखुमवित 71 रोड इलाके के एक स्कूल के बाहर विस्फोट हुए. चार घायलों में एक महिला भी है. यह इलाका विदेशी दूतावासों से खासा दूर है.

थाई अधिकारियों ने अब तक इस घटना और मंगलवार की घटनाओं के बीच कोई संबंध होने का संकेत नहीं दिया है. उधर, इस्राइल ने कहा है कि यहां भी ईरान के तार जुड़े होने से इंकार नहीं किया जा सकता.

यह घटना दिल्ली और जॉर्जिया में इजरायली राजनयिकों को निशाना बनाए जाने के एक दिन बाद हुई है. मंगलवार की वारदात के लिए इजरायल ने ईरान को जिम्मेदार ठहराया था.

बैंकाक में विस्फोट करने वाले व्यक्ति का नाम साएर्ब मोराबी है. वह अपने दो हमवतन साथियों के साथ एकामाई इलाके के एक किराए के मकान में रह रहा था. पुलिस की ओर से मकान में विस्फोटक बरामद किए जाने के बाद उसने मकान के भीतर धमाका कर दिया.

Advertisement

मकान में विस्फोट के बाद मोरादी अपने दोनों साथियों के साथ भागने लगा. उसने एक टैक्सी रोकने का प्रयास किया, लेकिन ड्राइवर ने मना कर दिया तो उसने टैक्सी पर बम फेंक दिया. टैक्सी का ड्राइवर घायल हो गया. पुलिस ने जब उसे पकड़ने का प्रयास किया तो उसने एक बम पुलिस की ओर फेंका. बम एक पेड़ से टकराकर उसकी ओर गिर गया। इससे उसके दोनों पैर उड़ गए.

वरिष्ठ पुलिस अधिकारी पासिरी प्रापावत ने कहा कि मौके से एक पासपोर्ट बरामद किया गया, जिससे पता चलता है कि मोरादी एक ईरानी नागरिक है. उन्होंने कहा कि पुलिस को अब तक दिल्ली और तिब्लिसी की घटनाओं तथा इस घटना के बीच कोई लिंक नहीं मिला है.

पुलिस ने 42 साल के एक अन्य ईरानी मोहम्मद हाजेई को पकड़ा, जो मलेशिया भागने की कोशिश में था. वह कुआलालंपुर जाने वाले एयर एशिया के विमान की प्रतीक्षा कर रहा था.

तीसरे ईरानी नागरिक की तलाश की जा रही है. थाई सरकार की प्रवक्ता थितिमा चाएसेंगे ने बताया कि मकान में बम बनाने की खबर के बाद पुलिस वहां पहुंची थी. प्रधानमंत्री यिंगलक शिनावात्रा ने सुरक्षा एजेंसियों को तिहरे विस्फोटों की जांच का आदेश दिया है.

Advertisement
Advertisement