अमेरिकन स्टार्टअप मोटरकंपनी Elio Motors क्राउडफंडिंग के जरिए तीन पहियों
वाली एक कार बनाने के प्रोजेक्ट पर काम कर रही है. कंपनी जल्द ही इस कार को
लॉन्च कर सकती है. हालांकि इस कार का प्रोटोटाइप पहले ही पेश कर दिया गया
है.
इस कार के प्रोटोटाइप को दुनिया भर में काफी सराहना भी मिल चुकी है. इस स्टार्टअप के फाउंडर और सीईओ के मुताबिक यह कार दुनिया भर में गेम चेंजर साबित होगी.
इस कार में दो लोगों के बैठने की जगह है
Elio Motors के वेबसाइट के मुताबिक, यह कार अपने खास फीचर्स की वजह से दुनिया भर में फेमस होगी. इसकी सबसे बड़ी खासियत यह है कि यह सिर्फ तीन पहियों की है. यह कार आम कारों से आधे साइज की होगी और इसमें दो लोग बैठ सकेंगे.
पढ़ें: टाटा की एसयूवी हेक्सा जल्द होगी लॉन्च
वेबसाइट में यह भी कहा गया है कि यह 84 MPG कार सिंपल फिजिक्स है. कंपनी के सीईओ के मुताबिक, इस अनोखी कार को टीनेजर्स काफी पसंद करेंगे. साथ ही बड़े लोग भी इसे शौक से खरीदेंगे.
प्रोडक्शन से पहले 45,000 लोगों ने इस कार के लिए कराया है रजिस्ट्रेशन
दिलचस्प बात यह है कि इस कार का प्रोडक्शन शुरू होने से पहले इसके लिए 45,000 लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराया है. साथ ही क्राउडफंडिंग वेबसाइट पर इसके लिए काफी लोगों ने फंड भी दिए हैं. कंपनी इस कार के प्रोडक्शन के लिए निवेशक की तलाश भी कर रही है.
उम्मीद की जा रही है कि इस कार का प्रोडक्शन अगले साल तक शुरू हो सकता है. हैरानी की बात यह है कि कंपनी ने इस कार के प्रोडक्शन के पहले इसकी कीमत भी तय कर दी है, जो करीब $6800 (लगभग 4.5 लाख रुपये) होगी.