आपने फिल्म 'गुलाम' में आमिर खान को ट्रेन के सामने स्टंट करते हुए देखा. 'जय हो' में सलमान खान को बाइक के साथ ट्रेन के सामने स्टंट करते देखा, लेकिन रीयल लाइफ में एक बूढ़ा आदमी ऐसा है, जिसने लाठी के सहारे ट्रेन को टक्कर देने की सोची. ट्रेन और बूढ़े आदमी का यह वीडियो कोई संयोग नहीं है बल्कि सोची-समझी नीति के तहत टक्कर देने की कोशिश है. इस वीडियो को इन दिनों सोशल साइट्स ओर यूट्यूब पर खासा पसंद किया जा रहा है.
वीडिया में एक बूढ़े आदमी को लाठी लिए पटरी पार करते देखा जाता है. सामने से ट्रेन आ रही होती है. जब ट्रेन नजदीक आ जाती है तो बूढ़ा आदमी जो अभी तक हल्के कदमों के साथ चल रहा होता है, पूरी फूर्ती के साथ पटरी कूद जाता है.
वीडियो के साथ एक खास बात यह भी है कि इसे जहां कहीं भी शेयर किया जा रहा है, लोग अपने अंदाज में वीडियो की कहानी बुनने में जुट गए हैं. वीडियो पर एक कमेंट में लिखा गया है, 'इसके पीछे एक दुख भरी कहानी है. 25 साल पहले इस शख्स के बेटे की इसी स्टेशन पर मौत हो गई थी इसलिए हर बार ट्रेन के आने पर यह बूढ़ा आदमी ट्रेन चुनौती देता है.' एक अन्य कमेंट है, 'निश्चित तौर पर यह बूढ़ा आदमी फिल्म गुलाम के आमिर खान से इंस्पायर है.'
देखें वीडियो-