संजय दत्त को शनिवार को पुणे की यरवडा जेल में सरेंडर करना होगा. सरकार ने उनकी फरलो एक्सटेंशन की याचिका को खारिज कर दी है. गौरतलब है कि संजय दत्त को पिछले साल 24 दिसंबर को जेल से छुट्टी मिली थी. छुट्टी के खत्म होने से पहले संजय दत्त ने इसे बढ़ाने के लिए सरकार को अर्जी दी थी, जिसे महाराष्ट्र सरकार ने खारिज कर दिया.
जेल जाने के बाद हुई थी घर वापसी
संजय दत्त गुरुवार को 14 दिन की फर्लो पूरी होने के बाद सरेंडर करने के लिए जेल पहुंचे थे, लेकिन बाद में घर लौट आए. उन्होंने फर्लो पूरी होने से एक दिन पहले छुट्टी की मियाद बढ़ाने के लिए आवेदन किया था, उस वक्त तक इस पर कोई फैसला नहीं हुआ था.
संजय दत्त के वकील हितेश जैन ने कहा, 'मेरे सहयोगी के साथ गुरुवार दोपहर पुणे की यरवडा जेल पहुंचे थे. इसी दौरान खबर आई कि संबंधित मंत्री ने बयान दिया कि उनकी फर्लो बढ़ाने की मांग को लेकर आए आवेदन पर अभी कोई फैसला नहीं हुआ है, इसलिए उन्हें सरेंडर करने की जरूरत नही है.'
संजय दत्त की याचिका पर फैसला करने में सरकार ने दो दिन का वक्त का लगाया. इस वजह से संजू बाबा घर पर ही रहे.