आमतौर पर हाथी को उसकी मस्त चाल के लिए जाना जाता है लेकिन क्या आपने सोचा है कि वही हाथी जब नशे में टुन्न हो जाए तब उसकी चाल कैसी होगी. जी हां, कुछ ऐसा ही वाकया हुआ साउथ अफ्रीका के क्रुगर नेशनल पार्क में जब एक फील्ड गाइड रॉस कूपर ने कुछ हाथियों को जमीन पर लोटते देखा. पहले तो कूपर हाथियों के इस अजीबो-गरीब हरकत को समझ नहीं पा रहे थे लेकिन जल्द ही पता चला कि ये सारे हाथी नशे में हैं.
आपको बता दें कि साउथ अफ्रीका के जंगलों में 'मारूला' नाम का एक ऐसा फल पाया जाता है जिसमें नशा होता है. मीठे स्वाद वाले 'मारूला' को जानवर अक्सर खा जाया करते हैं. इसमें इतना नशा होता है कि अगर ज्यादा संख्या में इस फल को खा ले तो बड़े से बड़े जानवर का चलना मुश्किल हो जाता है और वो जमीन पर गिर कर लोटने लगते हैं.
ऐसा ही कुछ हाल इन हाथियों का भी हुआ और सारे हाथी नशे में जमीन पर लोटने लगे. हाथियों के इस हरकत से पार्क में आए सैलानियों का अच्छा मनोरंजन हो गया.