फिल्मों में फर्राटा भरने वाली जेम्स बॉन्ड की करामाती एस्टम मार्टिन कार की नीलामी होने वाली है.
जेम्स बॉन्ड की फिल्मों में दुश्मनों के होश उड़ाने वाली और तरह-तरह की खूबियों से लैस जेम्स बॉन्ड की ये मशहूर सिल्वर बर्च डी-बी5 कार लंदन में नीलाम की जायेगी.
बॉन्ड की ये कार गोल्डफिंगर और थंडरबॉल मूवी में नजर आई थी. इस मॉडल की सिर्फ दो ही कारें थीं जिनमें से एक 1997 में चोरी हो चुकी है और माना जाता है कि चोरों ने उसे खत्म कर दिया. यानी अब इस मॉडल की ये दुनिया में इकलौती कार बच गई है.
इस कार को चैरिटी के लिए नीलाम किया जा रहा है. माना जा रहा है कि इससे कम से कम 3.5 मिलियन पौंड की रकम हासिल होगी. इसके साथ ही गोल्डफिंगर मूवी में इस्तेमाल हेलिकॉप्टर को भी नीलाम किया जायेगा.