scorecardresearch
 

मुझे अनाथालय में डाल दो..., पढ़ाई के लिए मां ने डांटा तो थाने पहुंचा 10 साल का बच्चा

एक बच्चे को जब होमवर्क करने के लिए उसकी मां ने डांटा तो वह इस बात पर इतना भड़का कि मां की शिकायत करने थाने तक चला गया. इतना ही नहीं बल्कि उसने यह तक कह डाला कि मुझे अनाथालय में भेज दो. मामला चीन का है.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर

चीन में एक 10 साल का बच्चा होमवर्क करने को लेकर अपने मां की डांट से ऐसा चिढ़ा कि घर से ही भाग गया. इतना ही नहीं बल्कि बच्चा मां की शिकायत लगाने के लिए पुलिस स्टेशन ही पहुंच गया. चीनी मीडिया ने हाल ही में चोंगकिंग में हुई इस विचित्र घटना की सूचना दी। सीसीटीवी फुटेज में एक लड़के को हुइक्सिंग पुलिस स्टेशन में घुसते और दो पुलिसकर्मियों को आते हुए देखा जा सकता है.

Advertisement

'मुझे अनाथालय भेज दीजिए'

इसके बाद वे बातें करना शुरू करते हैं और 10 साल का बच्चा उन्हें बताता है कि होमवर्क पूरा न करने के कारण उसकी माँ ने उसे डांटा था, इसलिए उसने घर छोड़ दिया है और अब अनाथालय में रहना चाहता है. वह कहता है मुझे अनाथालय भेज दीजिए. 

'कभी नहीं सोचा कि बेटा अनाथालय जाना चाहेगा'

अधिकारियों द्वारा काफी समझाने के बाद, लड़के ने उन्हें अपने माता-पिता का फोन नंबर और पता दिया. इसके बाद पुलिस ने उनकी मां को कॉल किया. उन्होंने होमवर्क को लेकर बहस की बात की पुष्टी की। हालांकि, उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि उनका बेटा इस वजह से घर से भागकर अनाथालय में जाने का बारे में सोचेगा.

फोटो- ट्विटर

'हर दिन पढ़ाई के लिए परेशान करती है'

बच्चे ने शिकायत की, "होमवर्क न करने पर मेरी मां मुझे हर दिन डांटती है. वह हर दिन मुझे पढ़ाई के लिए परेशान करती है। मैं अनाथालय जाना चाहत हूं.'' लड़के को शांत करने के बाद, पुलिस ने उसके पिता को उसे लेने के लिए बुलाया, और वह मुश्किल से उसे समझा बुझाकर घर ले गए.

Advertisement

'बिगड़ैल बच्चों की आलसी पीढ़ी'

यह खबर और सीसीटीवी फुटेज पिछले हफ्ते चीन में वायरल हो गई, जहां लड़के की इस हरकत से लोग हैरान रह गए। कुछ लोगों ने इसे बिगड़ैल बच्चों की आलसी पीढ़ी बता दिया जबकि कुछ ने कहा कि ये कितना मासूम है.


 

Advertisement
Advertisement