Youngest millionaires 2022: पिक्सी कर्टिस की उम्र महज 10 साल है, लेकिन उनके पास आज की तारीख में 43 लाख की मर्सडीज कार है. 45 लाख के कपड़े हैं. वह ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में रहती हैं. पिक्सी 10 साल की कम उम्र में एक सफल बिजनेसवुमेन हैं.
10 साल की उम्र में जब बच्चे खेल कूद में लगे रहते हैं, वह इस उम्र में ऑनलाइन टॉय शॉप भी चलाती हैं. वहीं पिक्सी के मां-बाप का फोकस है कि वह अपनी पढ़ाई भी फोकस करें. हाल में पिक्सी ने अपने खिलौने से हुई आय से बच्चों के हॉस्पिटल को 42 लाख रुपए दान भी किए हैं. पिक्सी का सात साल का भाई हंटर भी है.
पिक्सी की मां रॉक्सी जैकेंको 41 साल की हैं, जो एंटरप्रिन्योर हैं. वहीं बेस्टसेलिंग बुक की लेखिका भी हैं. वह 36 साल के पति ओलिवर के साथ रहती हैं. ओलिवर बैंकर हैं. खास बात ये है कि पिक्सी की कमाई करोड़ों रुपए में हैं. वहीं पिक्सी का दिल इन दिनों 1 करोड़ 60 लाख रुपए की कीमत की Lamborghini Urus पर आया हुआ है.
कैसे हुई सफलता की शुरुआत
मार्च 2021 में पिक्सी ने देखा कि टिकटॉक पर fidget toys ट्रेंड कर रहा था. पिक्सी की मां ने बताया कि fidget toys की पॉपुलैरिटी देखी तो बेटी ने भी इसमें रुचि दिखाई. इसे बाद रॉक्सी जैकेंको ने पिक्सी का संपर्क सप्लायर्स से करवाया.
शुरुआती निवेश करने के बाद उन्होंने पिक्सी को इंचार्ज बना दिया. पिक्सी को ये पता था कि बच्चों को क्या चाहिए, इसके लिए मार्केटिंइंस्टाग्राम पर शुरू की. एक साल ही बीता है अब उनके खिलौने दुनिया भर में शिपिंग के माध्य से भेजे जाते हैं. पिक्सी की पहले महीने में ही एक करोड़ से ज्यादा की कमाई हुई.
स्कूल से आने के बाद संभालती हैं ऑफिस
पिक्सी स्कूल से आने के बाद अपना ऑफिस संभालती हैं. पिक्सी का वेयरहाउस, वेबसाइट और सोशल मीडिया संभालने के लिए 6 लोगों का स्टाफ भी है.