scorecardresearch
 

1000 रुपए का नोट बिक रहा 3 लाख में... वजह कर देगी हैरान!

केवल सीरियल नंबर की वजह से एक खास नोट को उसकी असल कीमत से भी ज्‍यादा धनराशि मिल रही है. वहीं कुछ नोट और सिक्‍के भी अपने अनूठेपन की वजह से डिमांड में हैं. एक सिक्‍के को तो उसकी मूल कीमत से 1000 गुना ज्‍यादा कीमत मिल रही है.

Advertisement
X
ब्रिटेन में कुछ नोट को मिल रही है बेतहाशा कीमत ( पिक्‍साबे/प्रतीकात्‍मक फोटो)
ब्रिटेन में कुछ नोट को मिल रही है बेतहाशा कीमत ( पिक्‍साबे/प्रतीकात्‍मक फोटो)

सिक्‍कों और नोटों को दुर्लभ होने की वजह से बेतहाशा कीमत मिल रही है. क्‍वाइन और करंसी इकट्ठा करने के शौकीन भी इनकी असल कीमत से ज्‍यादा देने को तैयार हैं. ब्रिटेन में ऐसी करंसी यूनीक सीरियल नंबर और ऐतिहासिक महत्‍व की वजह से अप्रत्‍याशित कीमत में बिक रही है. एक सिक्‍के की कीमत तो 1000 गुना ज्‍यादा आंकी गई है. वहीं, 1000 रुपए के नोट को तीन लाख रुपए की बंपर कीमत मिल रही है. 

Advertisement

'डेलीस्‍टार' की रिपोर्ट में दावा किया गया है सिक्‍कों की अनुमानित कीमत इसकी असली कीमत से बहुत ज्‍यादा है. 10 पाउंड (1000 रुपए) का AH17 75 सीरियल नंबर वाला प्‍लास्टिक नोट अगर किसी के पास है तो इसकी कीमत साढ़े तीन लाख रुपए से भी ज्‍यादा है. प्रसिद्ध अंग्रेजी लेखिका जेन ऑस्‍टन का जन्‍म 1775 में हुआ था, उनकी मृत्‍यु 1817 में हुई थी. ऐसे में इन सीरियल नंबर की बेहद डिमांड है. 

ब्रिटेन में दुर्लभ सिक्‍कों को मिल रही है बेतहाशा कीमत (Credit: Amazon UK )

ChangerChecker.com पर इन सीरियल नंबर के बारे में विस्‍तार से जानकारी दी गई है. 

  •  16 121775 और 18 071817 ये दोनों ही तारीख लेखिका जेन ऑस्‍टन की जन्‍म तिथि और मृत्‍यु को बताती हैं. 
  •  17 751817 सीरियल नंबर पर लेखिका का जन्‍म वर्ष और मृत्‍यु वर्ष एक साथ है. 
  • 28 011813 यह वह तारीख है जब जेन ऑस्टिन का सबसे फेमस साहित्‍य Pride and Prejudice पब्लिश हुआ था. 

20 रुपए का सिक्‍का बिक रहा 75 हजार का....
इसके अलावा जो सीरियल नंबर डिमांड में हैं, जिन्‍हें लोग अपने पास कलेक्‍ट कर रहे हैं, उनमें तांबे का 20 पेंस (करीब 20 रुपए) का ब्रिटिश सिक्‍का भी शामिल है. इस सिक्‍के की कीमत 75 हजार रुपए आंकी गई है. इससे पहले 20 पेंस का क्‍वाइन साल 2011 में eBay पर 15 हजार रुपए में बिका था. 

Advertisement

50 रुपए के सिक्‍के की कीमत 55 हजार 
डबल क्‍वीन हेड वाला 50 पेंस (50 रुपए) का सिक्‍का पिछले साल 55 हजार रुपए से ज्‍यादा की कीमत में बिका था. इस सिक्‍के को अपनी कीमत से 1000  गुना ज्‍यादा कीमत मिली थी. वहीं क्‍यू गार्डंस वाला 50 पेंस (50 रुपए) का सिक्‍का पिछले महीने 17000 रुपए का बिका था. 2009 में इसके कुल 2 लाख 10 सिक्‍के रिलीज किए गए थे. 

लंदन ओलंपिक का यह सिक्‍का आज भी डिमांड में...
लंदन ओलंपिक 2012 से ठीक एक साल पहले 50 पेंस का सिक्‍का लॉन्‍च हुआ था, यह सिक्‍का आज भी ऑनलाइन डिमांड में है. इस सिक्‍के में खचाखच भरे स्‍टेडियम में दो एथलीट एक दूसरे से लड़ते हुए नजर आ रहे हैं. eBay वेबसाइट पर यह सिक्‍का आज भी 1100 रुपए के करीब बिक रहा है. 

 

Advertisement
Advertisement