scorecardresearch
 

इराकः आतंकी हमलों में 111 लोगों की मौत

इराक के विभिन्न क्षेत्रों में हुए बम विस्फोटों और गोलीबारी की घटनाओं में 111 लोगों की मौत हो गई. इराक में पिछले दो साल में यह सबसे ज्यादा रक्तपात वाला दिन रहा.

Advertisement
X
इराक में आतंकी हमला
इराक में आतंकी हमला

Advertisement

इराक के विभिन्न क्षेत्रों में हुए बम विस्फोटों और गोलीबारी की घटनाओं में 111 लोगों की मौत हो गई. इराक में पिछले दो साल में यह सबसे ज्यादा रक्तपात वाला दिन रहा.

इन हमलों से कुछ दिनों पहले इराक में अलकायदा ने नए सिरे से हमले करने की चेतावनी दी थी. अधिकारियों ने बताया कि ये हमले इराक के 19 शहरों में हुए. सभी धमाके कुछ समय के अंतराल पर ही हुए हैं. इससे ऐसा लगता है कि ये हमले सुनियोजित थे.

अधिकारियों ने बताया कि 28 विभिन्न हमलों में कम से कम 235 लोग घायल हुए. इराक में पिछले कुछ समय से अपेक्षाकृत शांति का माहौल था. हमलों की ताजा लहर से यह खत्म हो गया.

इराक में संयुक्त राष्ट्र के विशेष दूत, देश की संसद के स्पीकर और पड़ोसी ईरान ने इन हमलों की भर्त्सना की है. सबसे घातक हमले का शिकार ताजी शहर हुआ है. यह बगदाद से करीब 20 किलोमीटर उत्तर में है.

Advertisement

खबरों के अनुसार सड़क के किनारे लगाए गए अनेक बमों में विस्फोट हुए. इसके साथ ही इन हमलों पर प्रतिक्रिया कर रहे आपातसेवा कर्मियों को निशाना बना कर एक आत्मघाती हमला किया गया. दो मेडिकल अधिकारियों का कहना है कि ताजी शहर में इन हमलों में कम से कम 42 लोगों की मौत हो गई जबकि 40 अन्य घायल हो गए.

ताजी शहर के एक 40 वर्षीय व्यक्ति अबु मोहम्मद ने बताया, ‘मैंने दूरी से विस्फोटों की आवाज सुनी. मैं घर से निकला और बाहर एक कार खड़ी देखी.’

अबु मोहम्मद ने बताया कि बाद में पुलिस निरीक्षकों ने पता लगाया कि वह कार बम था. उसने कहा, ‘हमने अपने पड़ोसियों से कहा कि वे अपने घरों से निकल जाएं. लेकिन जब वे अपने घरों से निकल रहे थे, बम फट पड़ा.’

अबु मोहम्मद ने बताया कि उसके सामने ही एक बूढ़ी महिला की मौत हो गई. बूढ़ी महिला एक नवजात बच्चे को लिए थी. उसने एक पुलिसकर्मी को भी अपने सामने मरते देखा. यह उन पुलिसकर्मियों में शामिल था जिन्होंने बताया था कि पार्क की गई कार विस्फोटकों से लदी है.

Advertisement
Advertisement