scorecardresearch
 

112 साल के बुजुर्ग ने बनाया ये रिकॉर्ड, गिनीज बुक में दर्ज हुआ नाम

सैटर्निनो डे ला फुएंते गार्सिया का जन्म 11 फरवरी 1909 को स्पने के लियोन में हुआ था. उन्हें गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड द्वारा 10 सितंबर को सबसे बुजुर्ग जीवित शख्स के खिताब से नवाजा गया और सर्टिफिकेट दिया गया.

Advertisement
X
डे ला फुएंते गार्सिया
डे ला फुएंते गार्सिया
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 112 साल के बुजुर्ग ने बनाया रिकॉर्ड, गिनीज बुक में दर्ज हुआ नाम
  • बुजुर्ग बने सबसे उम्रदराज जीवित शख्स

स्पेन के रहने वाले सैटर्निनो डे ला फुएंते गार्सिया दुनिया के सबसे बुजुर्ग जीवित व्यक्ति बन गए हैं और अपना नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्डस में दर्ज करा लिया है. 

Advertisement

गार्सिया की उम्र अभी 112 साल, 211 दिन है जिसके बाद उन्हें गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्डस ने दुनिया का सबसे उम्र दराज व्यक्ति माना है. 

सैटर्निनो डे ला फुएंते गार्सिया का जन्म 11 फरवरी, 1909 को स्पने के लियोन में हुआ था. उन्हें गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड द्वारा 10 सितंबर को सबसे बुजुर्ग  जीवित शख्स के खिताब से नवाजा गया और सर्टिफिकेट दिया गया.

112 साल के गार्सिया परदादा बन चुके हैं. उनके 14 पोते और 22 परपोते हैं और वो अपनी बेटी, एंजिल्स और दामाद बर्नार्डो के साथ रहते हैं.

उन्होंने गिनीज को लंबी उम्र का राज "शांत जीवन" जीना और "किसी को चोट नहीं पहुंचाना" बताया है.

ये भी पढें:


 

Advertisement
Advertisement