scorecardresearch
 

रेस्क्यू टीम की दिलेरी: 12 फुट का किंग कोबरा बचाया, जंगल में छोड़ा, वीडियो हुआ वायरल

वीडियो देखकर यूजर्स भी हैरान हैं और इस पर अपने रिएक्शन दे रहे हैं और रेस्क्यू टीम की दिलेरी की तारीफ कर रहे हैं.

Advertisement
X
Image grab-Social Media
Image grab-Social Media

सोशल मीडिया पर सांप पकड़ने वालों के वीडियो अक्सर सोशल मीडिया पर वायरल हो जाते हैं. क्योंकि वे ऐसा काम करते हैं जो ज्यादातर लोगों के लिए भयावह होता है. उनकी दिलेरी की हर जगह तारीफ हो रही है. ये रेस्क्यू करने वाले अक्सर अपनी जज्बे  से हमें चौंका देते हैं.

Advertisement

हाल ही में कर्नाटक के अगुम्बे में वन्यजीव अधिकारियों द्वारा एक विशाल 12 फुट लंबा किंग कोबरा बचाया गया और जंगल में छोड़ा गया. अगुम्बे रेनफॉरेस्ट रिसर्च स्टेशन के फील्ड डायरेक्टर अजय गिरी ने इस रेस्क्यू का वीडियो इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया, जिसे बाद में भारतीय वन सेवा के अधिकारी सुशांत नंदा ने X पर पोस्ट की.

सुशांत नंदा  ने X पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा-कर्नाटक के दक्षिणी पश्चिमी घाट के अगुम्बे घाट में किंग कोबरा को सुरक्षित बचाया गया और छोड़ा गया.

वीडियो देंखे


फील्ड डायरेक्टर अजय गिरी  की इंस्टाग्राम पोस्ट के अनुसार, स्थानीय ग्रामीणों ने कोबरा को मुख्य सड़क पार करते देखा, जिसके बाद वह एक घर के परिसर में एक झाड़ी में शरण ले लिया. घर के मालिक ने सांप को देखा और तुरंत वन विभाग और ARRS अधिकारियों को सूचित किया.

Advertisement

श्री गिरी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे, जबकि उन्होंने स्थानीय लोगों को फोन पर सांप के साथ जुड़े सावधानियों के बारे में निर्देश दिए. त्वरित निरीक्षण के अधिकारियों की निगरानी नें  एक छड़ का उपयोग करके सांप को झाड़ी से नीचे लाने का काम किया. फिर उन्होंने कोबरा को एक बचाव बैग में रखा और स्थानीय लोगों और वन विभाग के अधिकारियों की उपस्थिति में उसे जंगल में छोड़ दिया.


वीडियो देखकर यूजर्स भी हैरान हैं और इस पर अपने रिएक्शन दे रहे हैं और रेस्क्यू की दिलेरी की तारीफ कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...वाकई में टीम ने शानदार रेस्क्यू किया, मैं तो बहुत डर गई थी. किसी ने लिखा- रेस्क्यू टीम कितनी जांबाजी से सांप को रेस्क्यू कर रहे हैं.

नेशनल ज्योग्राफिक के अनुसार, किंग कोबरा सभी विषैले सांपों में सबसे लंबे होते हैं. ये सांप एक बार में इतनी न्यूरोटॉक्सिन दे सकते हैं जो 20 लोगों को मारने के लिए काफी होता है.

Live TV

Advertisement
Advertisement