ब्रिटेन में भारतीय मूल की 12 साल की एक बच्ची है. लीडिया सेबेस्टियन. उसका आईक्यू लेवल अल्बर्ट आइंस्टीन और स्टीफन हॉकिंग जैसे वैज्ञानिकों से भी ज्यादा है. लीडिया ने अधिकतम 162 का स्कोर हासिल किया है. हालांकि हॉकिंग और आइंस्टीन ने कभी इस तरह का आईक्यू टेस्ट नहीं दिया, लेकिन उनका आईक्यू 160 के स्कोर का माना जाता है.
यह सब था पेपर में
पेपर में भाषाई कौशल, एनालॉजी और परिभाषाएं, तर्क शक्ति से जुड़े सवाल पूछे गए थे. इसमें 150 सवाल होते हैं. बड़ों का अधिकतम स्कोर 161 और 18 साल से कम उम्र के बच्चों का 162 हो सकता है.
दुनिया की सबसे बड़ी सोसायटी ने लिया टेस्ट
आईक्यू लेवल का टेस्ट मेन्सा सोसायटी की ओर से लिया जाता है, जो दुनिया की सबसे बड़ी संस्था है. इसकी मेंबरशिप कोई भी ले सकता है. इसके टेस्ट में हिस्सा लेने के लिए टॉप 2 फीसदी में आपको जगह बनानी पड़ती है. इसके लिए अलग से चयन प्रक्रिया है.
नर्वस थी, पर शुरू किया तो आसान हो गयाः लीडिया
लीडिया ने कहा, पहले तो मैं नर्वस थी, पर एक बार शुरू किया तो फिर यह आसान होता गया. इतना आसान कि मैंने सोचा भी नहीं था.
पिता बोले- लीडिया में कूट-कूटकर भरा है टैलेंट
लीडिया के पिता अरुण सेबेस्टियन एसेक्स में रेडियोलॉजिस्ट हैं. उन्होंने बाताया कि वह हैरी पॉटर सीरीज की सातों किताबें तीन बार पढ़ चुकी है. चार साल की थी, तब से वॉयलिन बजा रही है और छह महीने की थी, तब बोलने भी लगी थी.