scorecardresearch
 

14 देश, 13000 किलोमीटर... साइकिल से लड़के ने तय किया इतना लंबा सफर!

हाईस्‍कूल पास होने के तुरंत बाद एक लड़के ने साइकिल से 13000 KM की दूरी तय की. अपनी यात्रा के दौरान लड़का कई देशों से होकर गुजरा. लड़के की यात्रा अमेरिका के अलास्‍का से शुरू हुई और अर्जेंटीना में समापन हुआ. उसने अपनी यात्रा के बारे में पैरेंट्स को भी जानकारी नहीं दी थी.

Advertisement
X
लियाम गार्नर ने साइकिल से ही तय की हजारों किलोमीटर लंबी यात्रा (Credit: Liam Garner / Instagram )
लियाम गार्नर ने साइकिल से ही तय की हजारों किलोमीटर लंबी यात्रा (Credit: Liam Garner / Instagram )

एक लड़के ने साइकिल से ही हजारों किलोमीटर की यात्रा कर डाली. अपनी यात्रा के दौरान वह एक दर्जन से अधिक देशों से होकर गुजरा. लड़के ने अपनी यात्रा अमेरिका के अलास्‍का से शुरू की और अर्जेंटीना पहुंचकर खत्‍म की. यह दूरी 13000 किलोमीटर से ज्‍यादा की थी. 

Advertisement

अमेरिका के कैलिफोर्निया के रहने लियाम गार्नर ने हाईस्‍कूल में उत्‍तीर्ण होने के बाद ही अपनी अनोखी यात्रा पर अर्जेंटीना के लिए निकल पड़े. इससे पहले लियाम लॉस एंजेलिस से सैन फ्रांसिस्‍को के बीच साइकिल यात्रा कर चुके थे. लियाम ने 17 साल की उम्र में 1 अगस्‍त 2021 को अपनी साइकिल यात्रा शुरू की. 
 
लियाम ने कहा- मैंने जेडिडियाह जेनिकिंस ( Jedidiah Jenkins) की एक किताब पढ़ी थी. उन्‍होंने ऑर्गन से अर्जेंटीना के बीच 10000 KM की यात्रा की थी. इसी से प्रभावित होकर मैंने अपनी एडवेंचर यात्रा प्‍लान की. 

अपने सफर के दौरान लियाम (Credit: Liam Garner / Instagram )

लियाम ने CNN से बात करते हुए कहा कि इस यात्रा को लेकर उन्‍होंने ज्‍यादा प्‍लानिंग नहीं की थी. उन्‍होंने अपने साथ टेंट, स्‍लीपिंग बैग, पोर्टेबल बैटरी, मेडिकल किट और साइकिल के पार्ट रखे, और यात्रा शुरू कर दी. 

Advertisement

14 देशों से होकर गुजरे, वीडियोज भी बनाए 
लियाम सोशल मीडिया पर काफी पॉपुलर हैं. उन्‍होंने अपनी यात्रा को लेकर कई वीडियोज भी बनाए. उनकी साइकिल यात्रा मेक्सिको, ग्‍वाटेमाला, निकरगुआ, कोलंबिया, पेरु, चिली, अर्जेंटीना समेत 14 देशों से होकर निकली. लियाम ने कहा कि इस यात्रा को लेकर कई तरह के रूट थे, इनमें कुछ आधिकारिक थे और कुछ अनधिकृत. पर, उन्‍होंने अपने ही रूट बनाए. 

लियाम ने कहा कि उनके माता-पिता अलग रहते हैं. ऐसे में वे उनकी यात्रा को लेकर ज्‍यादा रोमांचित नहीं हुए. उन्‍होंने इस बात की जानकारी अपने पैरेंट्स को भी नहीं दी. उनकी इस यात्रा में उनके साथ उनकी पार्टनर लोगान साथ में थीं. लेकिन वह केवल कोलंबिया तक साथ रहीं.  

5 बार लूटपाट, 40 टांके लगे... 
लियाम ने बताया कि उनकी इस यात्रा के दौरान 5 बार लूटपाट हुई. एक बार तो उन्‍हें अस्‍पताल में भर्ती होना पड़ गया. यहां उनके 40 टांके आए. उन्‍होंने करीब एक महीना हॉस्पिटल में बिताया. यहां उनकी सर्जरी भी हुई. 

 

Advertisement
Advertisement