scorecardresearch
 

पश्चिमोत्तर पाकिस्तान में हुए विस्फोट में 14 मरे

पश्चिमोत्तर पाकिस्तान में अशांत खबर कबायली इलाके के एक भीड़भाड़ वाले बाजार में शक्तिशाली विस्फोट में कम से कम 14 लोगों की मौत हो गयी और 20 से अधिक अन्य लोग घायल हो गये.

Advertisement
X
पाकिस्तान
पाकिस्तान

पश्चिमोत्तर पाकिस्तान में अशांत खबर कबायली इलाके के एक भीड़भाड़ वाले बाजार में शक्तिशाली विस्फोट में कम से कम 14 लोगों की मौत हो गयी और 20 से अधिक अन्य लोग घायल हो गये.

Advertisement

यह विस्फोट खबर एजेंसी के लांडी कोटल शहर के एक बाजार में हुआ. अधिकारियों ने टीवी न्यूज चैनलों को बताया कि दस लोगों की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी जबकि चार लोगों ने अस्पताल में दम तोड़ दिया. मरने वालों में एक बच्चा भी शामिल है.

गंभीर रूप से घायल लोगों को खबर-पख्तूनख्वा प्रांत की राजधानी पेशावर के अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

विस्फोट में कई दुकानें नष्ट हो गईं. एक दुकान में रखे गये गैस सिलिंडर में आग लग गयी. विस्फोट की प्रकृति के बारे में फिलहाल पता नहीं लग सका है.

मीडिया की खबरों के मुताबिक, यह बम एक पिक-अप ट्रक में रखा गया था. पुलिस और सुरक्षा बलों ने घटनास्थल की घेराबंदी कर दी और एक तलाशी अभियान शुरू कर दिया है.

किसी भी संगठन ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है. खबर एजेंसी में प्रतिबंधित तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान और लश्कर-ए-इस्लाम सक्रिय है.

Advertisement

एक अन्य घटना में पेशावर में कोहाट रोड पर बम निरोधक दस्ते ने एक बम को निष्क्रिय करके आतंकवादी हमले को नाकाम कर दिया. अधिकारियों ने बताया कि यह बम एक प्रेशर कुकर में डाल कर सड़क किनारे रखा गया था.

Advertisement
Advertisement