दुनियाभर में ऐसी कई खबरें आती हैं जो किसी के भी रोंगटे खड़े कर सकती हैं. इसी तरह हाल में एक हैरान करने वाला वीडियो वायरल हुआ जो दुबई का है. इसमें सड़क पर एक काफी बड़ी हमर कार दिखाई दे रही है. ये दुबई के एक शेख की मोडिफाई कराई गई हमर गाड़ी है जो काफी ज्यादा विशाल है. ये आम हमर कार से कई गुना बड़ी है.
सड़क पर दिखी काफी विशाल हमर- 'हमजिला'
मास्सिमो की माइक्रो-ब्लॉगिंग साइट पर साझा किए गए वीडियो में 'हमज़िला' को एक हाईवे पर चलते हुए दिखाया गया है. विशाल वाहन के सामने खड़ी दो कारों को देखकर समझ आता है कि ये हमर वास्तव में कितनी ज्यादा विशाल है. विचित्र दिखने वाली यह कार असली है और वास्तव में यह दुबई के शेख हमद बिन हमदान अल नाहयान की है, जिन्हें रेनबो शेख के नाम से भी जाना जाता है.
ये गाड़ी इतनी बड़ी है कि वीडियो में खड़े लोगों की हाइट इसके टायर से भी छोटी दिखाई पड़ रही है.
'14 मीटर लंबी और 5.8 मीटर ऊंची हमर'
वीडियो के कैप्शन में लिखा है- दुबई रेनबो शेख की विशाल हमर H1 "X3" रेगुलर हमर H1 SUV (14 मीटर लंबी, 6 मीटर चौड़ी और 5.8 मीटर ऊंची) से तीन गुना बड़ी है. ये हमर भी पूरी तरह से चलाने योग्य है.
शेख के पास है 200 कारों का कलैक्शन
यह कार शेख के 200 से अधिक कारों के कलैक्शन का एक हिस्सा है. 20 मिलियन से अधिक व्यूज के साथ हमर के इस वीडियो ने इंटरनेट पर धूम मचा दी है. अबू धाबी शासक परिवार के एक सदस्य, शेख हमद बिन हमदान अल नाहयान के बारे में कहा जाता है कि उनके पास विभिन्न रंगों में सात मर्सिडीज 500 एसईएल हैं.