scorecardresearch
 

नॉर्थ कोरिया की 14 विचित्र बातें जिनसे ज्यादातर लोग हैं अनजान!

आइए हम आपको नॉर्थ कोरिया के बारे में बताते हैं कि कुछ विचित्र बातें, जिनसे शायद आप अभी तक होंगे अनजान...

Advertisement
X
North Korea के शासक Kim Jong un (फ़ोटो/गेटी)
North Korea के शासक Kim Jong un (फ़ोटो/गेटी)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • नॉर्थ कोरिया के बारे में सबसे विचित्र बातें
  • जींस से लेकर म्यूजिक तक के बारे में जानिए

नॉर्थ कोरिया... एक ऐसा देश जिसके बारे में जानने के लिए लोगों में उत्सुकता बनी रहती है. क्योंकि इस देश के विभिन्न पहलुओं से अभी भी काफी लोग अनजान हैं. बस चर्चित हैं तो यहां के शासक किम जोंग-उन (Kim Jong-un). ऐसे में आइए हम आपको नॉर्थ कोरिया के बारे में बताते हैं कि कुछ खास बातें-
 
1- नॉर्थ कोरिया की सबसे ऊंची बिल्डिंग 'खंडहर' जैसी

Advertisement

देश की राजधानी Pyongyang में ये सबसे ऊंची बिल्डिंग स्थित है. ये बिल्डिंग Ryugyong Hotel है. लेकिन ये इतनी खंडहर है कि इसे 'कयामत का होटल' कहा जाता है. गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के अनुसार, 1079 फीट ऊंची ये बिल्डिंग दुनिया की सबसे ऊंची खाली इमारत है. इसका निर्माण 1987 में शुरू हुआ था, लेकिन नॉर्थ कोरिया के आर्थिक संकट के कारण तीन दशकों में इसका काम कई बार रुका और शुरू हुआ. भले ही ये 105 मंजिला बिल्डिंग बाहर से चमचमा रही हो लेकिन अंदर इसका निर्माण अभी भी अधूरा है और ये किसी खंडहर जैसी दिखती है. इसमें आज तक कोई बिजनेस नहीं शुरू किया जा सका है. जो अपने आप में काफी विचित्र है. 

2- सरकार बताती है महिलाओं की हेयरकट स्टाइल

NYT की रिपोर्ट के मुताबिक, नॉर्थ कोरिया में महिलाएं सरकार की ओर से बताई गईं 15 हेयर स्टाइल में से ही किसी एक स्टाइल में बाल कटा सकती हैं. जबकि अविवाहित महिलाओं को अपने बाल छोटे रखने होते हैं. 

Advertisement

वहीं पुरुषों को 15 हेयर स्टाइल के अतिरिक्त एक और तरीके से हेयरकट कराने की छूट है. लेकिन अगर सरकार ने जो हेयरकट स्टाइल बताई है, उसके अलावा कोई बाल कटवा ले तो उस शख्स को अरेस्ट भी किया जा सकता है.

3- नॉर्थ कोरिया का कैलेंडर देश के संस्थापक की जन्मतिथि पर आधारित है

north korea

हम भले ही 2022 में जी रहे हों, लेकिन नॉर्थ कोरिया के लोगों के लिए यह अभी भी 111वां Juche वर्ष है. उत्तर कोरियाई Juche कैलेंडर 15 अप्रैल, 1912 से शुरू होता है, जो इस देश के संस्थापक किम इल-सुंग (Kim Il-sung) के जन्म की तारीख है. 

4- नॉर्थ कोरिया में महिलाओं के लिए जॉब

यदि आप नॉर्थ कोरिया में एक महिला हैं तो सबसे अधिक मांग वाले सेक्टर ट्रैफिक पुलिस में आपको आसानी से जॉब मिल सकती है. बताया गया है कि यहां ट्रैफिक पुलिस की भूमिकाओं में महिलाओं को अक्सर नौकरी के लिए चुना जाता है. 

5- तीन पीढ़ी तक सजा का नियम

north korea

नॉर्थ कोरिया से मानवाधिकार हनन के मामले अक्सर आते रहते हैं. लेकिन सबसे चौंकाने वाले मानवाधिकार हनन में से एक है तीन पीढ़ियों को सजा देने का नियम. इसके अनुसार यदि कोई व्यक्ति अपराध में दोषी पाया जाता है और उसे जेल में भेज दिया जाता है तो उसके परिवार की तीन पीढ़ियों को भी जेल में ही रखा जाता है.

Advertisement

6- नीली जींस पहनने की अनुमति नहीं 

नॉर्थ कोरिया में नीली जींस प्रतिबंधित है. क्योंकि शासक का मानना है कि ये रंग संयुक्त राज्य अमेरिका के पूंजीवाद का प्रतिनिधित्व करता है. 

7- साउथ कोरिया की सभी चीजों से दूर रहें 

नॉर्थ कोरिया ने अपने नागरिकों को साउथ कोरिया की सभी चीजों से दूर रहने की चेतावनी दी है. जिसमें साउथ कोरिया का फैशन, फिल्म और संगीत (K-pop) भी शामिल है. इस आदेश को ना मानने वाले कम से कम से 7 नॉर्थ कोरियाई लोगों को मौत की सजा दी जा चुकी है. 

north korea

इसके अलावा नॉर्थ कोरिया में किसी भी बाहरी देश के संगीत को सुनने की अनुमति नहीं है. केवल कुछ मुट्ठी भर गीतों की अनुमति है जिनमें से अधिकांश देश के राजनेताओं का गुणगान करते हैं. 

8-  पूरे देश में सिर्फ 4 टीवी चैनल 

नॉर्थ कोरिया में सिर्फ चार टेलीविजन चैनल हैं. ये सभी राज्य के स्वामित्व वाले हैं और आमतौर पर दिन के समय से लेकर प्राइम टाइम तक प्रसारित होते हैं. इन चैनलों में एक एथलेटिक चैनल है, जो नॉर्थ कोरिया में खेल के इतिहास के बारे में बताता है. 

9- लैपटॉप खरीदने के लिए सरकार की अनुमति लेनी होगी 

नॉर्थ कोरिया में कंप्यूटर बहुत महंगे हैं और खरीदना मुश्किल है. लैपटॉप/कंप्यूटर खरीदने के लिए वहां के लोगों को सरकार से पूर्व अनुमति लेनी होती है.

Advertisement
north korea

10- आप केवल 28 वेबसाइटें ही ब्राउज कर सकते हैं

नॉर्थ कोरिया में लोगों को केवल 28 वेबसाइटों को ब्राउज करने की अनुमति है. नॉर्थ कोरिया के पास अपना इंट्रानेट सिस्टम है जिसे  Kwangmyong या Bright कहा जाता है और यह मुफ़्त है. 
 
11-  नॉर्थ कोरिया में दुनिया का सबसे बड़ा स्टेडियम

यहां 1989 में बना The May Day Stadium दुनिया का सबसे बड़ा स्टेडियम बताया जाता है. इसे 2014 में अपडेट किया गया था, जिसमें 150,000 लोग बैठ सकते हैं.  

12- नॉर्थ कोरिया के अपने बास्केटबॉल नियम हैं

नॉर्थ कोरिया में बास्केटबॉल के नियम दुनिया से अलग हैं. वो कहते हैं कि Slam dunk के तीन अंक होते हैं और खेल के अंतिम तीन मिनट में फील्ड गोल आठ अंकों के होते हैं. जबकि बाकी दुनिया में इससे इतर रूल हैं.

north korea

13- अंडर ग्राउंड मेट्रो

देश की राजधानी Pyongyang में अंडर ग्राउंड मेट्रो जमीन से 360 फीट नीचे है. जो इसे दुनिया की सबसे गहरी मेट्रो प्रणालियों में से एक बनाती है. यह इतना गहरा है कि बम हमले के समय भी मेट्रो स्टेशन बिल्कुल सुरक्षित रहेगा. 

14- मानव अपशिष्ट का उपयोग उर्वरक के रूप में किया जाता है

2008 में, साउथ कोरिया ने नॉर्थ कोरिया को उर्वरक भेजना बंद कर दिया था. ऐसे में इसकी कमी को पूरा करने के लिए नॉर्थ कोरिया एक नया कानून लाया. जिसमें नागरिकों से कहा गया कि वे अपना खुद का मल इकट्ठा करें और इसे कृषि में मदद करने के लिए जिम्मेदार अधिकारियों को सौंप दें.

Advertisement

Advertisement
Advertisement