जम्मू एवं कश्मीर राजमार्ग पर शनिवार देर रात दिगडोले के पास एक बस गहरी खाई में गिर गई. इस दुर्घटना में बस में सवार कम से कम 15 तीर्थयात्रियों की मौत हो गई और 30 से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. दिगडोले जम्मू से 165 किलोमीटर की दूरी पर है.
पुलिस ने बताया कि तीर्थयात्री जम्मू एवं कश्मीर में अमरनाथ यात्रा सम्पन्न कर लौट रहे थे. बस शनिवार रात लगभग 11.30 बजे सड़क से फिसल कर गहरी खाई में जा गिरी.
पुलिस ने बताया कि दुर्घटना में 10 यात्रियों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. घायलों को इलाज के लिए रामबन अस्पताल ले जाया गया है. लापता यात्रियों के लिए तलाश अभियान जारी है.