अरुणाचल प्रदेश से वायुसेना के एक अधिकारी को वीजा देने से इनकार करने की घटना के बाद भी भारत अगले सप्ताह 15 सदस्यों का एक सैन्य प्रतिनिधिमंडल चीन भेज रहा है.
आधिकारिक सूत्रों का कहना है कि सैन्य अधिकारियों का यह प्रतिनिधिमंडल 10 जनवरी से चीन का दौरा करेगा. यह दौरा रक्षा आदान-प्रदान कार्यक्रम का हिस्सा है.
पहले 30 सदस्यों का प्रतिनिधिमंडल चीन भेजने का फैसला हुआ था, लेकिन अब सिर्फ 15 लोग ही इस प्रतिनिधिमंडल में शामिल होंगे.
चीन की ओर से वायुसेना के ग्रुप कैप्टन एम पनगिंग को वीजा देने से मना करने के बाद भारत सरकार ने सैन्य प्रतिनिधिमंडल में सदस्यों की संख्या कम कर दी. पनगिंग का ताल्लुक अरुणाचल से है और वह भी इस प्रतिनिधिमंडल का हिस्सा थे.
यह प्रतिनिधिमंडल चीन की राजधानी बीजिंग के अलावा नानजिंग और शंघाई का भी दौरा करेगा. यह कुल चार दिनों का दौरा है.