scorecardresearch
 

भारत अब 15 सदस्यीय सैन्य प्रतिनिधिमंडल चीन भेजेगा

अरुणाचल प्रदेश से वायुसेना के एक अधिकारी को वीजा देने से इनकार करने की घटना के बाद भी भारत अगले सप्ताह 15 सदस्यों का एक सैन्य प्रतिनिधिमंडल चीन भेज रहा है.

Advertisement
X
चीन का झंडा
चीन का झंडा

अरुणाचल प्रदेश से वायुसेना के एक अधिकारी को वीजा देने से इनकार करने की घटना के बाद भी भारत अगले सप्ताह 15 सदस्यों का एक सैन्य प्रतिनिधिमंडल चीन भेज रहा है.

Advertisement

आधिकारिक सूत्रों का कहना है कि सैन्य अधिकारियों का यह प्रतिनिधिमंडल 10 जनवरी से चीन का दौरा करेगा. यह दौरा रक्षा आदान-प्रदान कार्यक्रम का हिस्सा है.

पहले 30 सदस्यों का प्रतिनिधिमंडल चीन भेजने का फैसला हुआ था, लेकिन अब सिर्फ 15 लोग ही इस प्रतिनिधिमंडल में शामिल होंगे.

चीन की ओर से वायुसेना के ग्रुप कैप्टन एम पनगिंग को वीजा देने से मना करने के बाद भारत सरकार ने सैन्य प्रतिनिधिमंडल में सदस्यों की संख्या कम कर दी. पनगिंग का ताल्लुक अरुणाचल से है और वह भी इस प्रतिनिधिमंडल का हिस्सा थे.

यह प्रतिनिधिमंडल चीन की राजधानी बीजिंग के अलावा नानजिंग और शंघाई का भी दौरा करेगा. यह कुल चार दिनों का दौरा है.

Advertisement
Advertisement