कांगो गणराज्य की राजधानी ब्राजाविले में हथियारों के एक डिपो में विस्फोटों के कारण कम से कम 150 लोगों की मौत हो गई और करीब 1500 लोग जख्मी हो गए.
एक यूरोपीय राजनयिक ने बताया, ‘हमने सैन्य अस्पतालों में कम से कम 150 लोगों के शव गिने. घायलों की संख्या 1500 के करीब है. उनमें से कुछ गंभीर रूप से घायल हैं.
राजधानी ब्राजाविले के पूर्व में एमपिला सैन्य बैरकों में आग और विस्फोटों के बाद राजनयिक से पेरिस से फोन से संपर्क किया गया था.
विस्फोट इतना जोरदार था कि राजधानी ब्राजाविले में घरों की दीवारें कांपने लगी. इसकी आवाज कांगो नदी से पड़ोसी देश में भी सुनी गई.
इससे पहले एक चश्मदीद ने बताया था कि उसने ढेर सारे शव देखे हैं. उधर बीजिंग में, चीनी समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने ब्राजाविले में चीनी वाणिज्य दूतावास के हवाले से बताया कि विस्फोटों के कारण एक चीनी की मौत हो गई जबकि कई अन्य घायल हो गए.
वाणिज्य दूतावास के वांग जिया ने बताया कि विस्फोट की चपेट में आने वाले चीनी बीजिंग कंस्ट्रक्शन इंजीनियरिंग ग्रुप के कर्मी हैं.