तालिबान के 16 आतंकवादियों ने अफगानिस्तान की सरकार के सामने आत्मसमर्पण किया है. एक सरकारी अधिकारी ने बताया कि ये आतंकवादी आत्मसमर्पण कर शांति प्रक्रिया में शामिल हो गए हैं.
प्रांतीय सरकार के एक प्रवक्ता के मुताबिक काबुल से 180 किलोमीटर दूर नूरिस्तान प्रांत में आतंकवादियों ने आत्मसमर्पण किया.
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक मोहम्मद जरिन ने सोमवार को कहा, 'नूरिस्तान प्रांत में रविवार को कारी अब्दुल मातिन (एक प्रमुख तालिबानी सरगना) के साथ 16 तालिबानी आतंकवादियों ने अपने हथियार सौंप दिए और शांति प्रक्रिया में शामिल हो गए.'
सरकारी सूत्रों के मुताबिक मातिन के आत्मसमर्पण व उसके शांति प्रक्रिया में शामिल होने से नूरिस्तान प्रांत में सुरक्षा की स्थिति में सुधार होगा. इस प्रांत में तालिबानी आतंकवादी बेहद सक्रिय हैं. तालिबान की ओर से इस पर अब तक कोई टिप्पणी नहीं दी गई है.
सरकारी अधिकारियों के मुताबिक बीते साल में 3,500 से ज्यादा तालिबानी आतंकवादी हथियार छोड़कर सरकार समर्थित राष्ट्रीय सुलह एवं शांति प्रक्रिया में शामिल हुए हैं.