scorecardresearch
 

16 जुलाई 2012: किन खबरों पर होगी नजर

फिल्म स्टार आमिर खान एक बार फिर समाजिक कार्य पर निकले हैं. इस बार आमिर सिर पर मैला ढोने की प्रथा को देश से खत्म करने की मांग को लेकर सोमवार को प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से मुलाकात करने वाले हैं.

Advertisement
X
आमिर खान
आमिर खान

1. पीएम से मिलेंगे आमिर खान
फिल्म स्टार आमिर खान एक बार फिर समाजिक कार्य पर निकले हैं. इस बार आमिर सिर पर मैला ढोने की प्रथा को देश से खत्म करने की मांग को लेकर सोमवार को प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से मुलाकात करने वाले हैं. अपने शो 'सत्यमेव जयते' में आमिर ने इस विषय को देश के सामने दिखाया और इस प्रथा को खत्म करने की मुहिम में जुटी गैर सरकारी संस्थाओं को भरोसा दिलाया था कि उनकी आवाज को वो ऊपर तक ले जाएंगे.

Advertisement

2. मधुमिता हत्‍याकांड में फैसला
यूपी के चर्चित मधुमिता शुक्ला कांड में नैनीताल हाईकोर्ट सोमवार को फैसला सुनाएगा. निचली अदालत ने इस मामले में पूर्व मंत्री अमरमणि त्रिपाठी को दोषी करार देते हुए उम्रकैद की सजा दी है. इस बीच मधुमिता की बहन निधि शुक्ला ने राष्ट्रपति और राज्यपाल को पत्र लिखकर इच्छामृत्यु की इजाजत मांगी है. निधि शुक्ला का आरोप है कि उम्रकैद के बावजूद सरकार की शह पर अमरमणि त्रिपाठी खुलेआम घूम रहे हैं. निधि इस मामले में सुप्रीम कोर्ट में भी एक अर्जी दाखिल करने वाली हैं.

3. राजेश खन्‍ना को मिलेगी छुट्टी
बीते जमाने के सुपरस्टार राजेश खन्ना की हालत में सुधार हुआ है और अब उन्हें सांस लेने में तकलीफ महसूस नहीं हो रही है. शनिवार की शाम राजेश खन्ना को बेचैनी और कमजोरी की शिकायत के बाद अस्पताल लाया गया. फिलहाल उनकी हालत थोड़ी बेहतर बताई जा रही है और सब कुछ ठीकठाक रहा तो उन्हें सोमवार को अस्पताल से छुट्टी भी मिल सकती है.

Advertisement

4. उपराष्‍ट्रपति उम्‍मीदवार के लिए एनडीए की मीटिंग
उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार का नाम तय करने के लिए एनडीए की सोमवार को बैठक हो रही है. उपराष्ट्रपति के इस दौड़ में बीजेपी की तरफ से दो नाम नजमा हेपतुल्लाह और जसवंत सिंह सामने आ रहे हैं. यूपीए ने हामिद अंसारी को अपना उम्मीदवार बनाया है.

Advertisement
Advertisement