देश, दुनिया, महानगर, खेल, आर्थिक और बॉलीवुड में क्या कुछ हुआ. जानने के लिए यहां पढ़ें समय के साथ साथ खबरों का लाइव अपडेशन.
07.35 PM: IPL-5: राजस्थान रायल्स ने डेक्कन चार्जर्स को पांच विकेट से हराया.
05.15 PM: कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री एच. डी. कुमारस्वामी ने भूमि घोटाले से सम्बंधित एक मामले में गिरफ्तारी से बचने के लिए राज्य उच्च न्यायालय में अग्रिम जमानत के लिए याचिका दाखिल की है, जिस पर न्यायालय ने मंगलवार को राज्य लोकायुक्त से जवाब मांगा.
04.50 PM: इंडियन ऑयल ने की सरकार से तेल कीमत बढ़ाने की मांग.
02.00 PM:लवासा मामले पर कैग ने महाराष्ट्र सरकार को लताड़ा. कैग ने कहा, जनहित में नहीं है लवासा प्रोजेक्ट. केंद्र को बताए बिना दी गई मंजूरी.
01.45 PM: MCD चुनाव: वेंकैया नायडु ने कहा, शीला सरकार के खिलाफ है जनता.
12.30 PM: MCD चुनाव: नरेंद्र मोदी ने दिल्लीवालों को दी बधाई.
11.38 AM: आदर्श घोटाला में बनाए गए आयोग ने कहा है कि जमीन कारगिल शहीदों के लिए रिजर्व नहीं थी और यह जमीन राज्य सरकार की है.
11.14 AM: MCD चुनाव: नॉर्थ एमसीडी में बीजेपी को बहुमत.
11.07 AM: भारतीय रिजर्व बैंक ने अपनी क्रेडिट पॉलिसी का ऐलान करते हुए रेपो रेट में 0.50 फीसदी की कटौती कर दी है. सीआरआर में कोई बदलाव नहीं किया गया है. रिवर्स रेपो रेट में भी 0.50 फीसदी की कटौती की गई है और अब यह 7.50 फीसदी से घटकर 7.00 फीसदी हो गई है.
10.43 AM: एमसीडी में मौजूदा विपक्षी नेता जयकिशन शर्मा नजफगढ़ से निर्दलीय प्रत्याशी से चुनाव हार गए हैं.
09.51 AM: MCD चुनाव: कापसहेड़ा सीट पर भाजपा की जीत.
09.45 AM: MCD चुनाव: शहादरा से भाजपा के बलबीर सिंह जीते.
09.39 AM: MCD चुनाव: वार्ड 122, 123 पर वोटों की गिनती रुकी, तकनीकी खराबी की वजह से रुकी गिनती.
08.54 AM: MCD चुनाव: ओखला, बदरपुर में वोटों की गिनती शुरू नहीं हो सकी.
08.22 AM: तीनों MCD में भाजपा को बढ़त
08.22 AM: एमसीडी साउथ- 10 सीटों के रुझान, 6 पर CONG को बढ़त और 1 पर BJP आगे
08.20 AM: MCD ईस्ट: BJP-1 और CONG-1 सीट पर आगे
08.15 AM: MCD साउथ- 3 सीटों के रुझान, 2 पर CONG को बढ़त और 1 पर BJP आगे.
08.00 AM: दिल्ली: MCD चुनावों की मतगणना शुरू.