कांग्रेस सांसदों को सोनिया का लंच
राष्ट्रपति चुनाव से एक दिन पहले यूपीए की चेयरपर्सन सोनिया गांधी ने अपने सांसदों को लंच पर बुलाया है. सोनिया राष्ट्रपति चुनाव से पहले अपने ये सुनिश्ति करना चाहती है कि उनके सांसद अपने उम्मीदवार को ही वोट दें. इससे पहले सोनिया गांधी मंगलवार को सभी राज्यों के कांग्रेसी सांसदों से अलग अलग मिली थीं.
विपक्षी पार्टियों भी अपने सांसदों से मिलेंगे
राष्ट्रपति चुनाव में अपने उम्मीदवार के वोट पक्के करने के इरादे दूसरी विपक्षी पार्टियां भी अपने सांसदो और विधायकों के साथ आज बैठक करेंगी. राष्ट्रपति का मुकाबला यूपीए के उम्मीदवार प्रणब मुखर्जी और एनडीए के उम्मीदवार पीए संगमा के बीच है.
हामिद अंसारी भरेंगे अपना नामांकन
यूपीए के उप-राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार हामिद अंसारी आज अपना नामांकन दाखिल करेंगे. हामिद अंसारी का मुकाबला एनडीए के उम्मीदवार जसवंत सिंह से हैं. हामिद अगर जीतते हैं तो वो दूसरी बार उपराष्ट्रपति पद की शोभा बढाएंगे.
तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता से मिलेंगे संगमा
एनडीए के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार पीए संगमा चुनाव से ठीक एक दिन पहले तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जे जयललिता से मुलाकात करेंगे. संगमा एआईएडीएमके सहित दूसरी पार्टियों से भी अपने लिए समर्थन मांगेगे.