1. RBI करेगा क्रेडिट पॉलिसी का एलान, घट सकती है EMI
रिजर्व बैंक आज अपनी क्रेडिट पॉलिसी जारी करने जा रहा है. सुबह 11 बजे आरबीआई एक प्रेस रिलीज जारी कर क्रेडिट पॉलिसी का एलान करेगा. कारोबारी कंपनियों से लेकर स्टॉक मार्केट और आम आदमी तक को इस बात का इंतजार है कि कर्ज के नियमों को लेकर आरबीआई क्या नया करने जा रहा है.
2. आज से जी-20 सम्मेलन में होगी माथापच्ची
दुनिया को आर्थिक संकट से उबारने के लिए आज से जी-20 सम्मेलन की बैठक मेक्सिको के लास काबोस में होने जा रही है. प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह इसमें भाग लेने के लिए मैक्सिको पहुंच चुके हैं.
3. एनडीए पर सबकी नजर, कौन होगा राष्ट्रपति का उम्मीदवार
राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार को लेकर एनडीए अभी तक किसी निर्णय पर नहीं पहुंच सका है. लेकिन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का कहना है कि पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम उसकी पसंद हैं. संघ प्रमुख मोहन भागवत ने कहा है कि कलाम आम लोगों की पसंद हैं, इसलिए उन्हें उम्मीदवार बनाया जाना चाहिए. हालांकि खुद कलाम ने अपनी उम्मीदवारी के बारे में कोई घोषणा नहीं की है.
4. कोंकण में भारी बारिश से रेलवे ट्रैक पर गिरीं चट्टानें, रेल सेवा ठप
महाराष्ट्र के कोंकण में बारिश ही मुसीबत बन गई है. पिछले 18 घंटों से मूसलाधार बरसात हो रही है. कोंकण रेलवे के अरावली स्टेशन के पास ट्रैक पर चट्टानें आ गिरी हैं जिससे इस रूट पर रेलों की आवाजाही पूरी तरह ठप पड़ गई है. इलाकों में जगह-जगह पेड़ उखड़ कर रास्ते पर आ गए हैं जिससे सड़क का ट्रैफ़िक भी मुश्किल में है. रेलवे ट्रैक से चट्टाने हटाने का काम जारी है.
5. पानी को लेकर आज शीला-हुड्डा करेंगे बैठक
दिल्ली में पानी को लेकर हाहाकार मचा हुआ है. इस बीच प्रधानमंत्री कार्यालय ने कहा है कि दिल्ली को हरियाणा के साथ चल रहा विवाद आपस में सुलझाना चाहिए. इसके बाद दिल्ली की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित और हरियाणा के मुख्यमंत्री भूपिंदर सिंह हुड्डा के बीच आज बैठक होगी. गौरतलब है कि दिल्ली सरकार हरियाणा पर पानी की सप्लाई में कटौती का आरोप लगाया था जिसके बाद सीएम भूपेंदर सिंह हुड्डा ने इसे गलत बताया था.
6. गर्मी से दिल्ली को राहत, रिमझिम बारिश से राजधानी का पारा लुढ़का
मौसम एकाएक हो गया है मेहरबान. दिल्ली पर छा गए हैं राहत के बादल. एनसीआर में कई जगह तेज़ हवाओं बरसा है पानी. गर्मी से बिलबिलाए लोगों की नींद आज सुहानी सुबह के साथ खुली. पूर्वी दिल्ली के आनंद विहार, लक्ष्मीनगर, पटपड़गंज से लेकर आईटीओ तक झमाझम बारिश हुई. बुराड़ी और संतनगर के इलाके भी रिमझिम फुहारों से भीग गए. तो ग़ाज़ियाबाद में भी बादलों ने पानी बरसाकर लोगों को राहत बख़्शी है.