scorecardresearch
 

समुद्र में बह रहा था 18 महीने का बच्चा, मछुआरे ने बचा लिया

दूर कहीं एक गुड़िया जैसी कोई चीज तैरती हुई नजर आई, लेकिन पास पहुंचने पर उसने देखा कि वह गुड़िया नहीं बल्कि एक बच्चा था जो कभी भी डूब सकता था.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक फोटो.
प्रतीकात्मक फोटो.

Advertisement

न्यूजीलैंड के एक मछुआरे को समुद्र में दूर कहीं एक गुड़िया जैसा कुछ तैरता नजर आया लेकिन पास पहुंचने पर उसने देखा कि वह गुड़िया नहीं बल्कि एक बच्चा था जो कभी भी डूब सकता था. मछुआरे ने बच्चे को उठा लिया.

ग्यूस हट नाम का मछुआरा 26 अक्टूबर को सुबह करीब सवा सात बजे तट पर मछली पकड़ने के जाल की जांच कर रहा था. तभी उसने कुछ देखा और उसे लगा कि पोर्सलीन की बनी गुड़िया पानी में तैर रही है.

49 दिन तक अकेले समुद्र में रहा लड़का, जिंदा रहने को किया ये जुगाड़

लेकिन तभी उसने कुछ आवाज सुनी और करीब जाने पर उसे अहसास हुआ कि यह तो जीवित बच्चा है. मटाटा बीच पर बच्चे का परिवार था और 18 महीने का यह बच्चा अपने परिवार के तंबू से निकल गया था.

Advertisement

बच्चे का इस तरह बच जाना चमत्कारिक बताया जा रहा है क्योंकि मछुआरे ने रोजमर्रा से अलग स्थान पर मछली पकड़ने का मन बनाया और इसी कारण वह बच्चे को बचा भी पाया.

Advertisement
Advertisement