scorecardresearch
 

20 मिनट में पकड़ी सबसे बड़ी मछली, 18 साल का लड़का बना चैम्पियन, जीते 42 लाख!

सभी प्रतिभागी पूरे दमखम के साथ GoFish Competition में उतरे थे, लेकिन एक 18 साल के लड़के ने महज 20 मिनट के अंदर ही सबसे बड़ी Murray Cod मछली पकड़कर 40 लाख रुपये से अधिक का इनाम जीत लिया. 

Advertisement
X
फोटो: युवक ने पकड़ी सबसे बड़ी मछली/GoFish Competition
फोटो: युवक ने पकड़ी सबसे बड़ी मछली/GoFish Competition
स्टोरी हाइलाइट्स
  • युवक ने पकड़ ली सबसे बड़ी शिकारी मछली
  • मिनटों में बन गया लखपति

एक 18 वर्षीय युवक ने महज 20 मिनट में 42 लाख रुपये का इनाम जीत (Teen Won Prize) लिया. दरअसल, लड़के ने मछली पकड़ने की प्रतियोगिता (Fishing Competition) में हिस्सा लिया था. इस प्रतियोगिता को कुछ ही मिनटों में जीतकर वह एक झटके में लखपति बन गया. आइए जानते हैं कैसे..

Advertisement

'डेली स्टार' में छपी खबर के मुताबिक, इस ऑस्ट्रेलियाई युवक का नाम जोनो मूरे (Jono Moore) है. मूरे ने हाल ही में विक्टोरिया के Nagambie शहर में आयोजित गोफिश प्रतियोगिता (GoFish Competition) में भाग लिया था. जहां इनाम जीतने के लिए Murray Cod नाम की सबसे बड़े साइज की शिकारी मछली को पकड़ना था. इस प्रतियोगिता में सैकड़ों लोगों ने हिस्सा लिया था. 

18 वर्षीय युवक ने जीते 42 लाख रुपये

हालांकि, सभी प्रतिभागी पूरे दमखम के साथ GoFish Competition में उतरे थे, लेकिन अंत में बाजी जोनो मूरे ने मार ली. मूरे ने महज 20 मिनट के अंदर ही सबसे बड़ी (105 CM की) Murray Cod पकड़कर £42,000 (42 लाख रुपये से अधिक) का इनाम जीत लिया. 

इस प्रतियोगिता के दौरान 883 से अधिक Murray Cod मछली पकड़ीं गईं, लेकिन उनमें से किसी की भी लंबाई मूरे द्वारा पकड़ी गई मछली से ज्यादा नहीं थी. प्रतियोगिता में Murray Cod को मिलाकर अलग-अलग 2,250 मछलियां पकड़ी गईं. साथ ही टूर्नामेंट के दौरान कुल 2,594 कैन बियर की भी खपत हुई. 

Advertisement
Photo: GoFish

ABC न्यूज से बात करते हुए, Jono Moore ने कहा- 'वह बचपन से ही अपने पिता के साथ मछली पकड़ रहा है. मैं और मेरे साथी हर वीकेंड पर फिशिंग के लिए जाते हैं. हम मिचेल्टन से लेकर मर्चिसन तक हर जगह मछली पकड़ते हैं.'

इनाम में मिली राशि से Jono Moore फिशिंग के लिए एक बढ़िया नाव खरीदेंगे. हालांकि, उनकी मां चाहती हैं  कि वह संपत्ति में निवेश करें. Moore का कहना है कि वह अगले साल फिर से गोफिश टूर्नामेंट में शिरकत करेंगे. 

Advertisement
Advertisement