scorecardresearch
 

'ना मिलो हमसे ज्यादा...' 55 साल के फारुख को दिल दे बैठीं 18 की मुस्कान! शादी की

इंटरव्यू में 18 साल की मुस्कान कहती हैं कि जब 55 साल के फारुख उनके घर आते थे तो वह अक्सर 'ना मिलो हमसे ज्यादा कहीं प्यार हो ना जाए...' गाना गुनगुनाया करती थीं. मुस्कान को फारुख के बात करने का अंदाज, स्टाइल, नेचर पसंद आ गया और फिर उन्हें फारुख से पक्का वाला इश्क हो गया.

Advertisement
X
फारुख और मुस्कान ने खुद सुनाई अपनी लव स्टोरी (Pic- YouTube)
फारुख और मुस्कान ने खुद सुनाई अपनी लव स्टोरी (Pic- YouTube)

पाकिस्तान में रहने वाली 18 साल की मुस्कान को 55 साल के फारुख से प्यार हो गया. इसके बाद दोनों हमेशा के लिए एक दूसरे के हो गए. फारुख ने बताया कि वो मुस्कान की सिंगिंग से प्रभावित होकर उनके करीब आए थे. वहीं, मुस्कान, फारुख के बातचीत करने के अंदाज पर फिदा हो गई थीं. एक इंटरव्यू में इस कपल ने अपनी लव स्टोरी के बारे में बताया.  

Advertisement

यूट्यूबर सैयद बासित अली को दिए इंटरव्यू में फारुख बताते हैं कि मुस्कान उनके घर के करीब ही रहती थीं. उनकी सिंगिंग उन्हें बेहद पसंद थी. ऐसे में वो मुस्कान के घर आने जाने लगे. धीरे-धीरे मुस्कान ने उन्हें नोटिस करना शुरू कर दिया और उनकी बात होने लगी. 

फारुख के मुताबिक, पहले मुस्कान को उनसे प्यार हुआ था. फिर उन्होंने भी अपने दिल की बात कह दी. जब वो दोनों रिलेशन में आने की सोचने लगे तो परिवार वाले, दोस्तों, रिश्तेदारों ने उन्हें खूब खरी-खोटी सुनाई. हालांकि, उन्होंने किसी की परवाह नहीं की और एक दूसरे के हो गए. 

इंटरव्यू में मुस्कान कहती हैं कि जब फारुख उनके घर आते थे तो वह अक्सर 'ना मिलो हमसे ज्यादा कहीं प्यार हो ना जाए...' गाना गुनगुनाया करती थीं. मुस्कान को फारुख के बात करने का अंदाज, स्टाइल, नेचर पसंद आया और फिर उन्हें फारुख से पक्का वाला इश्क हो गया. 

Advertisement

मुस्कान का कहना है कि वह फारुख के लिए कुछ भी कर सकती हैं, यहां तक की अपनी जान भी दे सकती हैं. फारुख भी मुस्कान के लिए ऐसी ही फीलिंग रखते हैं. फारुख कहते हैं कि ऊपर वाले का आशीर्वाद है, जो उन्हें मुस्कान जैसी लड़की मिली. फारुख की ये पहली शादी है. अभी तक वह कुंवारे थे, मगर 55 साल की उम्र में उन्हें अपनी दुल्हन मिल गई. 

टोल प्लाजा पर मांगा आधार कार्ड तो युवक ने महिला कर्मचारी को मारा थप्पड़, Video Viral

Advertisement
Advertisement