देश, दुनिया, महानगर, खेल, आर्थिक और बॉलीवुड में क्या कुछ हुआ. जानने के लिए यहां पढ़ें समय के साथ साथ खबरों का लाइव अपडेशन.
11.58 PM: गुजरात भगदड़: मृतकों के परिजनों को 1-1 लाख रुपये मुआवजा.
10.46 PM: गुजरात के जूनागढ़ में भवनाथ मंदिर के पास भगदड़ से 6 लोगों की मौत हो गई. मरने वालों में 3 महिलाएं शामिल हैं.
09.32 PM: आजतक के कार्यक्रम 'सीधी बात' में कपिल देव ने कहा, महेंद्र सिंह धोनी गलत फैसले कर रहे हैं.
08.32 PM: महाशतक को दिमाग से निकाल दें तेंदुलकरः शास्त्री
07.32 PM: फर्रूखाबाद में सलमान खुर्शीद की पत्नी पर पथराव, कोई हताहत नहीं.
06.42 PM: मथुरा में RLD प्रत्याशी जयंत चौधरी के लिए प्रचार करने गए विवेक ओबरॉय ने मीडिया से बदसलूकी की.
05.55 PM: स्लो ओवर रेट के लिए महेंद्र सिंह धोनी पर एक मैच का प्रतिबंध लगा.
05.31 PM: UP में चुनाव के चौथे दौर में 57.4 फीसदी मतदान.
04.45 PM: ब्रिसबेन वनडे 111 रनों से हारी टीम इंडिया.
04.35 PM: हार के कगार पर टीम इंडिया, 9वां विकेट गिरा. इरफान पठान 19 रन बनाकर पवैलियन लौटे
4.30 PM: टीम इंडिया को 8वां झटका, विनय कुमार आउट.
4.15 PM: भारत का 7वां विकेट गिरा, धोनी आउट.
3.45 PM: भारत का छठा विकेट गिरा, जडेजा 18 रन बनाकर आउट.
3.00 PM: अमिताभ बच्चन की रक्त जांच से सुधार के कुछ संकेत मिले हैं, जिससे उनका दूसरा ऑपरेशन सम्भवत: टल गया है.
2.22 PM: ऑस्ट्रेलिया द्वारा ब्रिस्बेन वनडे मुकाबले में 289 रनों के लक्ष्य का पीछ करते हुए भारत ने अपना चौथा विकेट विराट कोहली के रूप में खो दिया है.
1.35 PM: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ब्रिसबेन में खेले जा रहे वनडे मुकाबले में एक बार फिर सचिन कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाएं और केवल 3 रन बनाकर आउट हो गए.
1.35 PM: ब्रिसबेन वनडे: टीम इंडिया को लगा पहला झटका, गौतम गंभीर आउट.
12.57 PM: ब्रिसबेन में खेले जा रहे वनडे मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को जीत के लिए 289 रनों का लक्ष्य दिया है.
12.20 PM: ऑस्ट्रेलिया का चौथा विकेट गिरा. माइक हसी 59 रन बनाकर आउट हुए. इरफान पठान को मिला हसी का विकेट.
12.10 PM: यूपी की मुख्यमंत्री मायावती ने लखनऊ में मतदान किया.
12.05 PM: सचिन तेंदुलकर चोटिल हुए. मैदान से लौटे. मीडिया मैनेजर ने बताया कि चोट गंभीर नहीं है.
12.00 PM: ब्रिसबेन में धोनी अंपायर के फैसले से नाराज हो गए. थर्ड अंपायर ने हसी को स्टंप आउट दे दिया था लेकिन वो मैदान से बाहर निकलते उससे पहले थर्ड अंपायर दौड़ते हुए आए और अपना फैसला वापस लेते हुए उन्हें (हसी को) वापस खेलने के लिए भेज दिया.
11.50 AM: उत्तर प्रदेश में 11 बजे तक 22 फीसदी मतदान.
11.18 AM: NCTC के जरिए राज्यों के अधिकार छीनने की कोशिश कर रही है सरकार: मोदी
11.05 AM: रोहित शर्मा ने वेड को आउट किया, तीसरा झटका.
10.07 AM: लखनऊ में पीठासीन अधिकारी की हॉर्ट अटैक से मौत.
09.11 AM: फर्रुखाबाद: पहले एक घंटे में 11 % मतदान दर्ज.
08.28 AM: ऑस्ट्रेलिया का टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला.
07.51 AM: वोटिंग की वजह से बंद रहेंगे लखनऊ के सिनेमाघर.
07.48 AM: दागी छवि वाले 103 उम्मीदवारों की किस्मत का भी होगा आज फैसला, कोंडा में बाहुबली रघुराज प्रताप सिंह मुकाबले में, आज 139 करोड़पति उम्मीदवारों की किस्मत भी होगी ईवीएम में बंद.
आजतक LIVE TV देखने के लिए यहां क्लिक करें
07.46 AM: पहली बार लखनऊ पूर्व से किस्मत आजमा रहे कलराज मिश्र, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष रीता बहुगुणा जोशी लखनऊ कैंट से, फरुर्खाबाद सदर से लुइस खुर्शीद, मंत्री नकुल दुबे और अब्दुल मन्नान भी चुनाव मैदान में.
07.45 AM: आज कई बड़े नेताओं की किस्मत दांव पर, यूपी के तीन मंत्री, 32 विधायक और 12 पूर्व मंत्री चुनाव मैदान में.
07.40 AM: 967 उम्मीदवारों का फैसला करेंगे करीब एक करोड़ 74 लाख मतदाता.
07.33 AM: चौथे चरण में लखनऊ, रायबरेली, हरदोई, उन्नाव, फरुर्खाबाद, सीएसएम नगर, कन्नौज, बांदा, चित्रकूट, फतेहपुर और प्रतापगढ़ में वोटिंग.
07.29 AM: चौथे दौर के मतदान के लिए व्यापक तैयारी, 11 जिलों में चुनाव के लिए कड़ी सुरक्षा.
तस्वीरों में देखें दक्षिण की अभिनेत्रियों का जलवा
07.25 AM: 56 विधानसभा सीटों के लिए डाले जा रहे वोट.
07.20 AM: यूपी के चुनावी दंगल के चौथे दौर की वोटिंग शुरू.