scorecardresearch
 

ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज को आठ विकेट से हराया

शेन वाटसन के हरफनमौला प्रदर्शन की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने पहले ट्वेंटी 20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में वेस्टइंडीज को आठ विकेट से हरा दिया.

Advertisement
X
शेन वाटसन
शेन वाटसन

शेन वाटसन के हरफनमौला प्रदर्शन की बदौलत आस्ट्रेलिया ने पहले ट्वेंटी 20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में वेस्टइंडीज को आठ विकेट से हरा दिया.

Advertisement

वाटसन ने 43 गेंद में पांच चौकों और छह छक्कों की मदद से 69 रन की पारी खेलने के अलावा चार ओवर में 16 रन देकर एक विकेट भी चटकाया.

वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सात विकेट पर 150 रन का सम्मानजनक स्कोर खड़ा किया था जिसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने वाटसन की पारी की मदद से 18.1 ओवर में दो विकेट पर 153 रन बनाकर मैच जीत लिया. माइकल हसी ने 45 गेंद में नाबाद 59 रन की पारी खेली और पारी की पांचवीं गेंद पर ही डेविड वार्नर (00) के आउट होने के बाद वाटसन के साथ दूसरे विकेट के लिए 107 रन जोड़े.

इससे पहले वेस्टइंडीज की ओर से कीरोन पोलार्ड ने 26 गेंद में पांच छक्कों और दो चौकों की मदद से नाबाद 54 रन की पारी खेली.

Advertisement

ऑस्ट्रेलिया की ओर से वाटसन ने किफायती गेंदबाजी की जबकि डेनियल क्रिस्चन ने 27 रन देकर तीन और बेट्र ली ने 30 रन देकर दो विकेट चटकाए.

लक्ष्य का पीछा करने उतरे ऑस्ट्रेलिया की शुरूआत काफी खराब रही और उसने पारी की पांचवीं गेंद पर ही वार्नर का विकेट गंवा दिया जिन्हें कृष्मार संतोकी ने बोल्ड किया.

ऑस्ट्रेलिया के वनडे कप्तान वाटसन ने हालांकि अपनी आक्रामक बल्लेबाजी ने जल्द की वेस्टइंडीज को दबाव में ला दिया. उन्होंने सिर्फ 38 गेंद में अर्धशतक पूरा किया. हसी ने एंकर की भूमिका निभाई और वाटसन के आउट होने के बाद ही तेजी दिखाई. उन्होंने 40 गेंद में अर्धशतक पूरा किया और अपनी पारी में चार चौके और दो छक्के लगाए.

कप्तान जॉर्ज बैली ने 17 गेंद में 21 रन की नाबाद पारी खेली और विजयी रन बनाया.

इससे पहले पोलार्ड ने वेस्टइंडीज को प्रतिस्पर्धी स्कोर तक पहुंचाया. उन्होंने सिर्फ 20 गेंद में अर्धशतक पूरा किया और ड्वेन ब्रावो (14) के साथ 29 गेंद में 62 रन की साझेदारी की. जानसन चार्ल्स और एनकुरुमाह बोनेर ने 24-24 रन की पारी खेली.

वेस्टइंडीज की टीम 13वें ओवर में 72 रन पर चार विकेट चुकी थी और उस पर बड़े स्कोर से वंचित रहने का खतरा मंडरा रहा था लेकिन पोलार्ड ने मैच का रुख ही बदल दिया.

Advertisement
Advertisement