scorecardresearch
 

2जी मामला: कैग पर कांग्रेस का प्रश्न चिन्ह

कांग्रेस ने टूजी स्पेक्ट्रम आवंटन के कारण हुए नुकसान के नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (कैग) के अनुमानों पर प्रश्न चिन्ह खड़ा किया और कहा कि अनुमानों में भारी भिन्नता से लगता है कहीं कुछ अटपटा है.

Advertisement
X
मनीष तिवारी
मनीष तिवारी

कांग्रेस ने टूजी स्पेक्ट्रम आवंटन के कारण हुए नुकसान के नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (कैग) के अनुमानों पर प्रश्न चिन्ह खड़ा किया और कहा कि अनुमानों में भारी भिन्नता से लगता है कहीं कुछ अटपटा है.

Advertisement

कांग्रेस प्रवक्ता मनीष तिवारी ने बातचीत करते हुए कैग के अधिकारियों की ओर से नुकसान के बारे में आ रहे विभिन्न आंकड़ों पर आश्चर्य जताया और कहा कि अगर नुकसान हुआ है तो उसकी कोई निश्चित रकम होनी चाहिए . यह रकम शून्य से चार लाख करोड़ रूपये नहीं हो सकती. अगर यह रकम शून्य से चार लाख करोड़ तक जा रही है तो कहीं पर कुछ अटपटा है.

उन्होंने कहा कि नुकसान के आकलन को लेकर जो तथ्य सार्वजनिक हो रहे हैं वह रिपोर्ट पर प्रश्नचिन्ह लगाते हैं. उन्होंने इस बारे में विस्तार में जाने से यह कह कर इंकार कर दिया कि वह इस मामले में बनी संयुक्त संसदीय समिति के सदस्य हैं जो मामले की पड़ताल कर रही है.

उन्होंने कहा कि यथार्थ क्या है इसके लिए संयुक्त संसदीय समिति बनी है और उसकी रिपोर्ट की प्रतीक्षा करनी चाहिए.

Advertisement
Advertisement