scorecardresearch
 

रोड पर फर्राटे भर रही थी 2 करोड़ की कार, देखते ही पुलिस ने किया जब्त

ट्रैफिक पुलिस ने करीब 2 करोड़ रुपए कीमत की Lamborghini कार का पीछा किया. पुलिस ने जब आरोपी ड्राइवर को रोका तो पता चला कि कार बिना इंश्‍योरेंस के ही सड़क पर दौड़ रही थी. आरोपी ड्राइवर के खिलाफ केस दर्ज कर कार को जब्‍त कर लिया गया है.

Advertisement
X
बि‍ना इंश्‍योरेंस के चल रही थी लग्जरी कार (Credit: Twitter)
बि‍ना इंश्‍योरेंस के चल रही थी लग्जरी कार (Credit: Twitter)

ट्रैफिक नियमों की धज्जियां उड़ाना लेम्बोर्गिनी ड्राइवर पर भारी पड़ गया. ट्रैफिक पुलिस ने जब आरोपी ड्राइवर को रोका तो पता चला कि लेम्बोर्गिनी कार बिना इंश्‍योंरेस के रोड पर फर्राटा भर रही थी. ट्रैफिक पुलिस ने कार को जब्‍त कर लिया है. यह मामला ब्रिटेन के मैनेचेस्‍टर में सामने आया है. बताया जा रहा है कि करीब 2 करोड़ रुपए की लेम्‍बोर्गिनी हराकैन (Lamborghini Huracan) पर जो नंबर प्लेट लगाया गया था वह ट्रांसपोर्ट विभाग के रिकॉर्ड में था ही नहीं. इसी वजह से पुलिस ने कार को रोक लिया था.

Advertisement

आरोपी ड्राइवर को ग्रेटर मैनचेस्‍टर पुलिस ने सड़क पर पीछा करते हुए पकड़ा. फिर बता चला कि ड्राइवर अपने दोस्‍त की नीली रंग की लेम्बोर्गिनी कार बिना इंश्‍योरेंस के रोड पर दौड़ाने में लगा हुआ था. 

वहीं, ग्रेटर मैनचेस्‍टर पुलिस ट्रैफिक पेज से भी इस महंगी कार के फोटो ट्विटर पर शेयर किए गए. ट्वीट में बताया गया कि लेम्‍बोर्गिनी कार ऐसी नंबर प्‍लेट के साथ चल रही थी जिसका रिकॉर्ड Police National Computer में नहीं था.

वैसे, लेम्‍बोर्गिनी कार के इस मॉडल की अधिकतम स्पीड 340 किलोमीटर प्रति घंटा हो सकती है. यह कार पहली बार अंतरराष्‍ट्रीय बाजार में 2014 में लॉन्‍च हुई थी. स्‍पीड को पसंद करने वाले लोगों के बीच यह कार खासा पसंद की जाती है. खास बात यह है कि यह कार 0-100 की स्‍पीड महज 2.5 सेकंड में पकड़ लेती है. 

Advertisement

इस कार को 'रैली ड्राइविंग मोड' पर भी चलाया जा सकता है. यही कारण है कि 'ऑफ रोड ट्रैवल' के लिए भी यह कार खासा पसंद की जाती है. पर, फैन्‍स के लिए लेम्‍बोर्गिनी हराकैन (Lamborghini Huracan) कार को लेकर निराशाजनक खबर भी है कि साल 2023 में इसका आखिरी बार प्रोडक्‍शन होगा. लेम्‍बोर्गिनी हराकैन (Lamborghini Huracan) की जगह अब नई सुपरमॉडल कार ले लेगी. 

 

Advertisement
Advertisement