scorecardresearch
 

पर्यटन स्थल पर दो महिलाओं ने कराया न्यूड फोटोशूट, पूरे देश में मचा बवाल, पीछे पड़ी पुलिस

इन तस्वीरों को ट्विटर पर शेयर करते हुए एक शख्स ने लिखा, रूढ़िवादी मुस्लिम-बहुल देश में तीन लोग बिना कपड़ों के घूम रहे हैं. हालांकि बवाल होने के बाद तस्वीरों को सोशल मीडिया से हटा दिया गया.

Advertisement
X
सोशल मीडिया वायरल हुई तस्वीर
सोशल मीडिया वायरल हुई तस्वीर
स्टोरी हाइलाइट्स
  • इंडोनेशिया में न्यूड फोटोशूट पर बवाल
  • तीन पर्यटकों ने पार्क में कराया न्यूड फोटोशूट

इंडोनेशियाई में पर्यटन स्थल पर दो महिलाओं के नग्न फोटोशूट की तस्वीरें वायरल होने के बाद हंगामा मच गया. अब पुलिस उन दो महिलाओं और एक पुरुष पर्यटक की सरगर्मी से तलाश कर रही है जिनपर न्यूड तस्वीरें खिंचवाने का आरोप हैं.

Advertisement

इन तस्वीरों को ट्विटर पर शेयर करते हुए एक शख्स ने लिखा, रूढ़िवादी मुस्लिम-बहुल देश में तीन लोग बिना कपड़ों के घूम रहे हैं. हालांकि बवाल होने के बाद तस्वीरों को सोशल मीडिया से हटा दिया गया.

जो तस्वीरें वायरल हुई हैं उसमें तीनों पूरी तरह से नग्न हैं लेकिन उन्होंने चेहरा छुपा रखा है. यह तस्वीरें इंडोनेशिया के तागेरंग में कोजा क्लिफ पार्क में फोटोशूट की है. अब स्थानीय पुलिस पर नग्न मॉडल को पकड़ने का बेहद दबाव है.

वहां के प्रमुख पुलिस अधिकारी नुरोखमैन ने कहा, "कोजा क्लिफ पार्क में नग्न तस्वीरें लेने वाली महिलाओं की खोज हो रही है. हालांकि हम तस्वीरों की पुष्टि नहीं करते हैं क्योंकि यह सोशल मीडिया के जरिए फैलाया गया है.'

पुलिस ने दो गवाहों से पूछताछ की है जो पर्यटन स्थल का प्रबंधन करते हैं. उन्होंने कहा, ऐसा लगता है तस्वीरें पार्क में ली गई थी. हालांकि, चश्मदीदों ने कहा कि उन्होंने नग्न फोटोशूट करने वाले किसी भी पर्यटक को नहीं देखा.

Advertisement

इंडोनेशिया में इसे घोटाला करार दिया जा रहा है और कहा जा रहा है कि ऐसी तस्वीरों के जरिए पर्यटकों को आकर्षित करने का हथकंडा अपनाया जा रहा है. स्थानीय अधिकारियों ने पाया कि पार्क बिना पर्यटन परमिट के चल रहा था.

बता दें कि इंडोनेशिया में अश्लीलता के खिलाफ बेहद कठोर नियम कानून है. सूचना और इलेक्ट्रॉनिक लेनदेन अधिनियम का उल्लंघन करने के लिए वहां इन मॉडल्स को 12 साल तक की जेल हो सकती है.

ये भी पढ़ें: 

Advertisement
Advertisement