scorecardresearch
 

'मैं चोर हूं' माथे पर लिखा शख्स फिर चोरी करते हुए पकड़ा गया

एक युवक को चोरी की कोशिश करते हुए कुछ लोगों ने पकड़ लिया था. फिर उसके माथे पर लोगों ने 'मैं चोर हूं' का टैटू बनवा दिया गया था जो आज भी उसके माथे पर मौजूद है. लेकिन इसके बाद यह युवक, एक बार फिर चोरी करते हुए पकड़ाया है.

Advertisement
X
चोर के माथे पर जबरन बनवा दिया गया था टैटू (Credits: YouTube)
चोर के माथे पर जबरन बनवा दिया गया था टैटू (Credits: YouTube)

22 साल के युवक को कुछ साल पहले साइकिल चोरी करते हुए लोगों ने पकड़ लिया था. तब लोगों ने उसके माथे पर 'मैं एक चोर और लूजर हूं' का टैटू बनवा दिया. अब यह युवक हाल ही में फिर से एक घर से चोरी करते हुए पकड़ा गया.

Advertisement

'मैं चोर हूं...' टैटू वाले युवक का नाम रुआन रोचा डा सिल्वा है. युवक के माथे पर ब्राजील की स्‍थानीय भाषा में ये टेक्‍स्‍ट लिखा गया है. 'डेलीबीस्‍ट' की रिपोर्ट के मुताबिक, रुआन ने रविवार को साओ पाउलो के कोटिया में एक घर में चोरी करने के लिए बाथरूम की खिड़की से एंट्री की. लेकिन, वह पकड़ लिया गया.

रुआन चोरी करने की कोशिश में चोटिल भी हो गया. गिरफ्तार होने पर उसका इलाज भी करवाया गया. 

रुआन (Credit: YouTube)

रुआन के माथे पर 'मैं एक चोर और लूजर हूं' टैटू दो लोगों ने 2017 में तब बना दिया था, जब उसने साइकिल चोरी करने की कोशिश की थी. इनमें से एक शख्‍स ने उसके माथे पर टैटू बनाया, वहीं दूसरा रुआन का वीडियो बना रहा था. दोनों लोगों ने ऐसा रुआन को सबक सिखाने की इरादे से किया था.  

Advertisement

डियोड्रेंट, स्‍वेटशर्ट की चोरी की
रुआन रोचा डा सिल्‍वा पेशेवेर चोर रहा है. वह पहले भी कई बार चोरी करते हुए पकड़ा गया है. साल 2018 में वह बाजार से डियोड्रेंट चुराते हुए पकड़ा गया था. इस जुर्म के लिए उसे कुछ दिन जेल की सजा मिली थी. इसके बाद 2019 में स्‍वेटशर्ट चुराने के आरोप में गिरफ्तार हुआ. फिर मोबाइल फोन चोरी करते हुए भी वह पकड़ा गया था.

ब्राजीलियाई मीडिया रिपोर्ट में बताया गया है कि रुआन का 'मैं चोर हूं' वाले टैटू का कुछ हिस्‍सा उसके इलाज के दौरान हटा दिया गया था. लेकिन, उसने इसे पूरी तरह नहीं हटवाया.


 

Advertisement
Advertisement