scorecardresearch
 

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ दुनिया का सबसे छोटा डिस्क जॉकी, 2 साल का डीजे एजे

2 साल के छोटे बच्चे को एक आधुनिक डीजे म्यूजिक सिस्टम के बटनों से खेलते हुए और गाने बजाते हुए देखना पहली नजर में अटपटा सा दिखता है. लेकिन जब वो इस पर बहुत ही सहज तरीके से अपनी उंगलियों को फेरते हुए भारी भरकम गानों की धुनों को बटनों के जरिए ऊपर नीचे कर लोगों को एक धुरंधर जॉकी की तरह थिरकने पर मजबूर कर देता है तो, आंखें आश्चर्य से फटी की फटी रह जाती हैं.

Advertisement
X
2 साल का डिस्क जॉकी ओराटिल्वे ह्लॉन्गवाने
2 साल का डिस्क जॉकी ओराटिल्वे ह्लॉन्गवाने

2 साल के छोटे बच्चे को एक आधुनिक डीजे म्यूजिक सिस्टम के बटनों से खेलते हुए और गाने बजाते हुए देखना पहली नजर में अटपटा सा दिखता है. लेकिन जब वो इस पर बहुत ही सहज तरीके से अपनी उंगलियों को फेरते हुए भारी भरकम गानों की धुनों को बटनों के जरिए ऊपर नीचे कर लोगों को एक धुरंधर जॉकी की तरह थिरकने पर मजबूर कर देता है तो, आंखें आश्चर्य से फटी की फटी रह जाती हैं. यह 2 साल का बच्चा दक्षिण अफ्रीका का सबसे युवा डिस्क जॉकी डीजे एजे है.

Advertisement

एक शॉपिंग मॉल में जब वो चारों तरफ भीड़ के बीच अपनी गर्दन को धुनों पर धुमाता है तो उसके सिर पर लगे बड़े हेडफोन लुढ़क जाते हैं. वहां जमा भीड़ अपने सेलफोन पर उसकी तस्वीरें उतारने लगती है और वह बच्चा उनकी ओर ताकने लगता है.

इस बच्चे का असली नाम ओराटिल्वे ह्लॉन्गवाने है जो अपने डीजे पिता से डीजे की कला को अभी सीख ही रहा है. अभी इसने ठीक से बोलना भी नहीं सीखा है लेकिन उसने लैपटॉप के जरिए गाने बजाने में महारथ हासिल कर ली है. दक्षिण अफ्रीकी सोशल मीडिया इसकी तस्वीरें, वीडियो वायरल हो चुकी हैं.

उसकी मां रिफिलो मारुमो अपने बेटे के इस कला में महारथ हासिल करने का क्रेडिट अपने पति को देती हैं. ओराटिल्वे जब अपनी मां के गर्भ में था तभी उसके पिता ग्लेन ह्लॉन्गवाने ने उसके लिए आईपैड खरीदा और उसपर कई एजेकुशेन ऐप डाउनलोड किए. पेशे से जिम्नास्टिक कोच और डीजे बनने के महत्वकांक्षी ग्लेन ने तब एक डिस्क जॉकी ऐप भी खुद के लिए डाउनलोड किया.

Advertisement

जब ओराटिल्वे केवल एक साल का था तभी वो गैजेस्ट से छेड़छाड़ करना सीख चुका था. नंबर पहचानने वाले गेम्स से जब उसका जी नहीं भरा तो उसने अपने पिता के डीजे ऐप से खेलना शुरू किया.


ओराटिल्वे के माता-पिता के तब होश उड़ गए जब डायपर में घूमते उनके नन्हे से बच्चे ने ऐप पर देखे की-कॉम्बिनेशन को असली डीजे पर दोहरा दिया, साउंड इफेक्ट्स और गानों के बीच बाउंस करना भी वो बखूबी कर रहा था. ऐसा करते सेलफोन से बनाए गए उसके वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गए और आज उसके 25 हजार से अधिक फेसबुक फैन्स हैं.

कम उम्र में सेलिब्रिटी स्टेटस से पहले भी कई बच्चे बिगड़ चुके हैं और उनके माता-पिता पर उनके बहुमूल्य योग्यता को कमाई का जरिया बनाने का भी आरोप लगता रहा है. ऐसा सोच कर ही ओराटिल्वे के पिता गेम्स ने कहा, ‘मैं अपने बच्चे को लाभ का जरिया नहीं बनाउंगा.’ क्लब और पार्टियों में उसे डीजे बनने की अभी अनुमति भी नहीं होगी.

गेम्स और मारुमो ने यह भी कहा कि बड़े होने पर उसे डीजे बनने के लिए ही बाध्य नहीं किया जाएगा. हालांकि उन्होंने कहा कि इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के प्रति उसके लगाव से उसका भविष्य तय होगा.

Advertisement

पिता गेम्स ने कहा, ‘मैं उसमें यहां भविष्य का बिल गेट्स देख सकता हूं.’

Advertisement
Advertisement